नोएडा
ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्र व्यवहार करने वाला कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है। इसी मामले में नोएडा पुलिस की टीम सेक्टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के घर पहुंची। यहां नोएडा पुलिस टीम के साथ श्रीकांत त्यागी का ड्राइवर सुरेंद्र भी था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुरेंद्र और श्रीकांत त्यागी की पत्नी को सामने बैठकर पूछताछ की। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस टीम सुरेंद्र को साथ लेकर चली गई।
दोपहर करीब 3 बजे नोएडा के फेस-2 पुलिस श्रीकांत के ड्राइवर सुरेंद्र को लेकर घर पहुंची थी। श्रीकांत की पत्नी ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो पुलिस को देखकर वापस दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अंदर मौजूद कांस्टेबल की मदद से और काफी देर तक मशक्कत करने पर और थाने की मदद से कॉल करा कर दोबारा दरवाजे को खुलवाया गया। पुलिस घर के अंदर दाखिल गुई। पुलिस ने घर के अंदर मौजूद लोगों सहित ड्राइवर सुरेंद्र से करीब आधे घंटे तक पूछताछ की।
श्रीकांत त्यागी के घर पर पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। श्रीकांत के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। श्रीकांत की पत्नी के साथ 4 महिला कांस्टेबल है, जो इसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। नोएडा पुलिस श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग जगहों पर दबिश कर रही है। साथ ही लगातार उसके करीबियों से पूछताछ हो रही है।