गुजरात के कच्छ में फिर आया भूकंप, 6 दिन में दूसरी बार हिली धरती

कच्छ,

गुजरात के कच्छ इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर ने बताया कि कच्छ में यह भूकंप शाम को 7 बजकर 43 मिनट के आसपास आया था. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

गुजरात के कच्छ में छह दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं. इससे पहले 3 अगस्त को भी गुजरात के कच्छ में ही भूकंप आया था. तब इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. तब दोपहर में ढाई बजे करीब भूकंप के झटके लगे थे. तब भूकंप का केंद्र गुजरात के रापड़ (Rapar) शहर से 13 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम (SSW) में था.

पिछले महीने इस जिले में सात बार भूकंप के झटके लगे थे. इन झटकों की तीव्रता 3 से ऊपर ही थी. कच्छ अति उच्च जोखिम भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है.2001 में कच्छ में आया भूकंप कौन भूल सकता है. जब वहां काफी तबाही मची थी. इसमें करीब 13,800 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 1.67 लोग जख्मी हुए थे.

About bheldn

Check Also

‘सार्वजनिक जगहों पर योगी सरकार की आलोचना’, यूपी बीजेपी चीफ ने MLA नंदकिशोर गुर्जर को दिया कारण बताओ नोटिस

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गाजियाबाद के लोनी से …