भोपाल
सतपुड़ा विधि महाविद्यालय की राष्ट्र्रीय सेवा योजना पुरुष व महिला इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा जन जागरण जागरूकता रैली प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी व डॉ अमृता सिरपुरकर के निर्देशन में एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जो सतपुड़ा विधि महाविद्यालय से होते हुए जेल तिराहा अनगढ़ हनुमान मंदिर एमएलबी स्कूल मोहन नगर बस्ती से निकली इस रैली में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य जेएन भारद्वाज, प्रतिभा शुक्रवार, आनंद बाजपाई , सचिन वाजपेई और महाविद्यालय परिवार के अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में 100 विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे का वितरण व इससे संबंधित नियमावली बताई गई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वाधीनता संग्राम से लेकर आज तक तिरंगे के महत्व को लेकर संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्र्रीय सेवा योजना मोहन सोनी द्वारा सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वे अपने आसपास के 5 लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़े और इस अभियान के महत्व को लोगों को बताएं।