ताजिया पर उतरा करंट, 2 की मौत 10 झुलसे, जामनगर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा

अहमदाबाद

गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मुहर्रम की पूर्व संध्या पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बी-डिवीजन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11.15 बजे हुई जब जुलूस शहर के धारानगर इलाके से गुजर रहा था। मुसलमानों ने कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद के पोते हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया।

12 लोग आए चपेट में
अधिकारी ने कहा कि जुलूस में जो ताजिया था उसके ऊपर इमाम हुसैन के मकबरे की एक छोटी प्रतिकृति थी। इसमें एक नंगा तार छू गया और करंट उतर आया। इसके चपेट में 12 लोग आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। जुलूस में हड़कंप मच गया।

तार छूते ही उतरा करंट
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ताजिया के तार को छूते ही उसके सिरे से एक चिंगारी निकलती दिखाई दी। उन्होंने कहा कि ताजिया के संपर्क में आए प्रतिभागियों को बिजली का झटका लगा। अधिकारी ने बताया कि सभी 12 लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया।

About bheldn

Check Also

शिंदे को गृह विभाग मिलने की संभावना कम, दादा के ‘लाडले अकाउंट’ पर बीजेपी की नजर, महाराष्ट्र में ट्विस्ट अभी बाकी है?

मुंबई मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में कल महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न …