20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeकॉर्पोरेटमहंगा होगा हवाई सफर! 31 अगस्त से हट जाएगी हवाई किराये की...

महंगा होगा हवाई सफर! 31 अगस्त से हट जाएगी हवाई किराये की लिमिट

Published on

नई दिल्ली

कोरोना काल में सरकार ने देश में हवाई किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की थी। लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही अब इसे हटाने का फैसला किया गया है। घरेलू हवाई किराये पर लगाई गई सीमा लगभग 27 महीने के अंतराल के बाद 31 अगस्त से हटा दी जाएंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार यह जानकारी दी। कोविड-19 महामारी के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई, 2020 को विमान सेवाएं फिर शुरू होने पर मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमा लगा दी थी। इसके तहत एयरलाइंस किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती हैं।

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘हवाई किराए की सीमा को हटाने का फैसला दैनिक मांग और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है। स्थिरता आने लगी है और हमें भरोसा है कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में घरेलू यातायात में वृद्धि के लिए तैयार है।’

मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद किराए की सीमा को 31 अगस्त 2022 से खत्म करने का फैसला किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद एटीएफ की कीमते पिछले कुछ हफ्तों के दौरान नीचे आई हैं। दिल्ली में एटीएफ की कीमत एक अगस्त को 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है।

किसे होगा फायदा और किसे नुकसान
इससे अंतिम समय में टिकट लेने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। सीमा हटाए जाने के बाद जल्दी टिकट बुक करने वाले लोगों को कम किराया चुकाना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि फ्लाइट फुल करने के लिए एयरलाइन कंपनियां काफी पहले से ऑफर देना शुरू कर देती हैं। ऐसे में जल्दी टिकट बुक करने वाले इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक समय सीमा के बाद ये छूट खत्म होती है और डायनेमिक फेयर लागू हो जाता है। मतलब आप जितनी देर से टिकट लेंगे, उतना ही आपको महंगा पड़ेगा।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...