अनुराग कश्यप बोले- देश में डर का माहौल, आज चाहकर भी नहीं बना सकता ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी फिल्म

बॉलीवुड के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं जिन्हें केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सराहना मिली है। हालांकि इसके बावजूद अब अनुराग कश्यप का कहना है कि कोई भी प्रड्यूसर उनकी फिल्मों में पैसा नहीं लगाना चाहता है क्योंकि देश का माहौल ऐसा हो गया है कि भले ही फिल्म किसी सामाजिक, धार्मिक या राजनीतिक मुद्दे से जुड़ी हुई न हो लेकिन लोग फिर भी विरोध करने लगते हैं।

‘कोई मेरी फिल्म नहीं बनाना चाहता’
अनुराग कश्यप को लगता है कि देश में आजकल जैसा माहौल है उसमें वह ‘ब्लैक फ्राइडे’ या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में नहीं बना सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, ‘आज अगर मुझे ब्लैक फ्राइडे या गैंग्स ऑफ वासेपुर बनानी हो तो मुझे नहीं लगता कि मैं बना पाऊंगा। क्योंकि मैंने देखा है, मैंने कोशिश भी की, मैंने बहुत सी स्क्रिप्ट्स लिखी लेकिन कोई उन पर फिल्म नहीं बनाना चाहता। बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनका धर्म या राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें कोई बनाना नहीं चाहता है।’

‘अकेला आदमी कुछ भी नहीं कर सकता’
Anurag Kashyap ने कहा कि फिल्ममेकर्स के बीच डर का माहौल है। कोई भी इतनी हिम्मत नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब कोई फिल्म में पैसा लगाने की हिम्मत ही नहीं कर रहा है तो आप फिल्म कैसे बनाएंगे? आप आज के दौर में कोई फिल्म बना ही कैसे सकते हैं जबकि आप आप कुछ बोल ही नहीं सकते? हम एक ऐसे माहौल में हैं जहां सबकुछ गलत हो रहा है। अगर मैच हो तो दोनों टीमों के पास 11-11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन यहां तो एक टीम के पास 1 खिलाड़ी है और दूसरी के पास पूरे 11, और अंपायर से लेकर पूरा स्टेडियम उन्हीं का है। ऐसे में वो अकेला आदमी उनके खिलाफ खड़ा होकर क्या कर पाएगा? हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं।’

आज भी ट्रेंड करने लगते हैं सुशांत सिंह राजपूत
अनुराग कश्यप ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर हैशटैग को फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत समाज और राजनीति के लिए मुद्दा बन गया जो अभी भी कभी भी सोशल मीडिया पर उछलने लगता है और लोग बॉलीवुड फिल्मों का विरोध या बहिष्कार की मांग करने लगते हैं। हाल में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का भी इसी तरह विरोध किया जा रहा है।

देश में चल रहा है बायकॉट कल्चर
अनुराग ने कहा कि इस समय देश के लोग ‘बायकॉट कल्चर’ में जी रहे हैं। उन्होंने कहा , ‘हम बड़े ही अजीब समय में जी रहे हैं। 2 साल बाद भी हर जगह सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड कर रहे हैं। यहां हर चीज का बहिष्कार किए जाने की मांग होने लगती है। यह केवल एक चीज के लिए नहीं बल्कि हर चीज के लिए हैं। हर किसी का बायकॉट किया जा रहा है चाहे वह राजनीतिक पार्टी हो या इंडियन क्रिकेट टीम। इस देश में अब बायकॉट कल्चर चल रहा है, अगर आपका बायकॉट नहीं किया जाता है तो आप कोई मायने नहीं रखते हैं।’

जल्द रिलीज होगी अनुराग की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यम के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दोबारा’ आने वाले 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू फिल्म ‘मनमर्जियां’ में साथ काम कर चुके हैं।

About bheldn

Check Also

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली सीआई कविता शर्मा की कुंडली, फर्जीवाड़े की यहां पढ़ें पूरी कहानी

जयपुर राजस्थान की सियासत में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सीआई कविता शर्मा की तकरार …