16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरलाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर करीना बोलीं- इस वजह से ट्विटर...

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर करीना बोलीं- इस वजह से ट्विटर पर नहीं हूं

Published on

नई दिल्ली,

करीना कपूर खान को हाल ही में उनके एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. करीना से नाराज लोगों ने उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की भी बात कही. करीना ने अब हेटर्स को करारा जवाब दिया है और बताया कि उन्हें ऐसे लोगों से फर्क नहीं पड़ता है.

करीना ने हेटर्स को दिया जवाब
करीना कपूर ने न्यूज 18 संग अपने नए इंटरव्यू में हेटर्स को जवाब देते हुए कहा कि एक्टर्स को लोग किसी न किसी वजह से ट्रोल करते रहते हैं. करीना ने कहा- हर दिन, कुछ ना कुछ ऐसी चीज होती हैं, जिसकी वजह से हम ट्रोल होते हैं. इसलिए मैं ट्विटर पर नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता है कि यह उन लोगों के लिए है जो सिर्फ अपनी भड़ास निकलना चाहते हैं और मेरे पास इसके लिए समय नहीं हैं. मैं अपने बच्चों, परिवार और काम में बहुत बिजी हूं.

फॉरेस्ट गंप पर क्या बोलीं करीना?
फिल्म फॉरेस्ट गंप के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा- कोई शख्स जो शायद अंग्रेजी नहीं बोल सकता है, वो फिल्म देखने जाएगा. ये स्टोरी के लिए उनका प्यार है, जो उन्हें ट्रेलर से पता चला है, न कि इसलिए कि यह एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है. इसे तमिल और तेलुगु में भी डब किया जा रहा है, ताकि लोग इसे अपनी भाषा में देख सकें और फिल्म को एन्जॉय कर सकें. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. दुनिया में हर किसी ने फॉरेस्ट गंप नहीं देखी होगी.

लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. ये फिल्म 11 अगस्त यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. करीना के साथ आमिर खान फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे. नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म में अहम रोल में हैं. अब देखते हैं आमिर खान और करीना कपूर की ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है.

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this