पटना,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को विधानसभा में दिए गए विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. जहां बीजेपी इस बयान को लेकर नीतीश पर निशाना साध रही है. तो वहीं महागठबंधन में नीतीश की सहयोगी राजद उनके बचाव में उतर आई है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश के बयान पर सफाई दी है.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा, गलती से उनके मुंह से निकल गया. उन्होंने इस बयान के लिए सदन में माफी मांगी है. विपक्ष को सदन चलने देना चाहिए. नीतीश ने अपने बयान पर पछतावा किया. वे गलती से बोल गए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया था. उन्होंने विवाद बढ़ने पर कहा था, मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे जिसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है.
क्या कहा नीतीश ने?
दरअसल नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा, ‘लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.’