नई दिल्ली,
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बाहर करने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी JDU और लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद इसका इशारा दिया है. ललन सिंह गुरुवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे मिलकर 2024 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.
बंगाल, झारखंड में भी बीजेपी को हराएंगे- ललन सिंह
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी को 2024 में उखाड़ फेंकने के लिए वह लालू प्रसाद का आशीर्वाद लेने आए थे. वह बोले कि टारगेट सिर्फ इतना है कि 40 सीटों पर बीजेपी को हराना है. 2024 में बीजेपी की 40 सीटें घटानी हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि बिहार के साथ-साथ बंगाल, झारखंड में भी बीजेपी की हार हो.
क्या लालू के साथ बिहार के मंत्री मंडल पर भी बात हुई? इसपर ललन सिंह ने कहा कि नहीं मंत्री मंडल पर बात नहीं हुई. वह बोले कि किसको क्या मंत्रालय मिलना है इसपर फैसला बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ होगा.
बता दें कि बिहार की नई सरकार ने बुधवार को राजभवन में शपथ ली थी. जिसमें तेजस्वी यादव दोबारा बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. वहीं नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली है. RJD समेत इस महागठबंधन में सात पार्टियां शामिल हैं. मंत्री मंडल विस्तार पर 15 अगस्त के बाद फैसला हो सकता है. वहीं नीतीश कुमार 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.Live TV