पटना
बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी नीतीश कुमार और आरजेडी पर एक के बाद एक जुबानी हमले कर रही है। बीजेपी के लगातार हमलों के बीच अब आरजेडी ने बीजेपी के हर हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। राजद ने विपक्ष द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से रोजगार को लेकर सवाल पूछे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि करोड़ों रिक्तियां चुराने वाले आज किस हैसियत से उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं? राजद दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन बिहार नाकामयाब हो जाने से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है।
दरअसल उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद एक इंटरव्यू में दस लाख नौकरी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्होंने वादा किया था कि अगर वो मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो दस लाख नौकरियां देंगे। लेकिन वो मुख्यमंत्री नहीं उप-मुख्यमंत्री हैं। हालांकि तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि दस लाख नौकरियों को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात की है। बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साध रही है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था।
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी लगातार सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर हमले कर रही है। बिहार के पूर्व पंचायती राज मंत्री और बीजेपी नेता संम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार अब अप्रासांगिक हो गए हैं। बिहार में अब तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी के रूप में पांच सुपर सीएम हैं।