श्रीनगर: अली कदल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, ग्रेनेड फटने से दो घायल

श्रीनगर,

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में तीसरा आतंकी हमला हुआ है. शनिवार शाम को श्रीनगर के अली कदल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाको की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनात स्थित बिजबेहरा और बांदीपोरा में भी आतंकी हमले हुए थे. जिसमें एक प्रवासी मजूदर की मौत हो गई थी, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.

घाटी में नहीं थम रही टारगेट किलिंग
बता दें कि घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की जा रही है. शुक्रवार तड़के बांदीपोरा की अजस तहसील के सदुनारा गांव में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहम्मद जलील के पुत्र मोहम्मद अमरेज और बिहार निवासी के रूप में हुई है. 10 महीने में बिहार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई है.

प्रवासी मजदूर और सरकारी कर्मचारियों में खौफ
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग्स के कारण सरकारी कर्मचारी और प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं. आतंकियों द्वारा यहां पर टीवी आर्टिस्ट, बैंक मैनेजर को भी निशाना बनाया रहा है. पिछले महीनों में लगातार हो रही घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी थी. तब 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं सामने आने के बाद अब वहां से पलायन भी शुरू हो गया था.

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …