जम्मू
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौहट्टा इलाके पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। यह मुठभेड़ शाम के वक्त शुरू हुई थी और खबर लिखे जाने तक जारी थी। पुलिस के मुताबिक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। वहीं इनकी संख्या दो होने का अनुमान है।
इस बीच पुलिस ने मुठभेड़स्थल से उस स्कूटर को बरामद कर लिया है, जिसे लेकर यह दोनों वहां पर पहुंचे थे। इसके अलावा एक एके-47 व दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गया है। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है और इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है। यहां से एक आतंकी को भी घायलावस्था में पकड़ा गया है।
वहीं बताया गया है कि एक पुलिस जवान जिसका नाम कैप्टन सरफराज अहमद है, वह मुठभेड़ में घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक वह बटोटे रामबान का रहने वाला है। फिलहाल उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।