श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकवादियों-सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, 1 आतंकी जख्‍मी

श्रीनगर

जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर के नौहाटा इलाके में आतंकी घटना सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम काम में लगी है। इस दौरान आतंक‍ियों की गोलीबारी में सरफराज अहमद नामक एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक आतंकवादी भी घायल हुआ है। उसकी तलाश अभी जारी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है क‍ि श्रीनगर के नौहाटा इलाके में अचानक मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और अतिरिक्त जानकारी का इंतजार है।

About bheldn

Check Also

मुंबई से प्लेन में बैठ बिहार आया, दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करते ही ‘750’ के फेर में फंसा

दरभंगा दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई से आये एक पैसेंजर को पकड़ा गया है। पैसेंजर के …