18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यगिरिराज सिंह की 'चोटी' में उलझे तेजस्वी, मुजफ्फरपुर की MP-MLA कोर्ट में...

गिरिराज सिंह की ‘चोटी’ में उलझे तेजस्वी, मुजफ्फरपुर की MP-MLA कोर्ट में परिवाद दायर

Published on

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। देवांशु किशोर ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर तेजस्वी क खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इस मामले पर अगली सुनावई 25 अगस्त को होगी।

क्या है मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार एनडीए से अलग होने के बाद महागठबंधन में चले गए। नीतीश के महागठबंधन में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच वॉर शुरू हो गया। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक बात लिखी थी। हालांकि बाद में गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी के ट्वीट का जवाब दिया था।

क्या था ट्वीट
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं।

25 अगस्त को होगी सुनवाई
तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। देवांशु किशोर ने एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है। एमपी-एमएलए कोर्ट में धारा 504, 506, 500 के तहत परिवाद दायर किया गया है। 25 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...