गिरिराज सिंह की ‘चोटी’ में उलझे तेजस्वी, मुजफ्फरपुर की MP-MLA कोर्ट में परिवाद दायर

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। देवांशु किशोर ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर तेजस्वी क खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इस मामले पर अगली सुनावई 25 अगस्त को होगी।

क्या है मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार एनडीए से अलग होने के बाद महागठबंधन में चले गए। नीतीश के महागठबंधन में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच वॉर शुरू हो गया। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक बात लिखी थी। हालांकि बाद में गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी के ट्वीट का जवाब दिया था।

क्या था ट्वीट
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं।

25 अगस्त को होगी सुनवाई
तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। देवांशु किशोर ने एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है। एमपी-एमएलए कोर्ट में धारा 504, 506, 500 के तहत परिवाद दायर किया गया है। 25 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी है।

About bheldn

Check Also

हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी निर्णायक लड़ाई – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में नक्सल …