जाति की नाक का सवाल बन गया श्रीकांत त्यागी पर ऐक्शन, आंदोलन छेड़ने पर उतरी बिरादरी

बिजनौर

नोएडा की सोसासयटी में एक महिला से अभद्र व्‍यवहार करने वाले श्रीकांत त्‍यागी को जेल हुई है। इस पर त्‍यागी समाज में रोष है। मंगलवार को बिजनौर में कलेक्ट्रेट में समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इन लोगों ने सीएम के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन देकर श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखने, श्रीकांत के खिलाफ बढ़ा चढ़ाकर धाराएं लगाने का विरोध जताते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में रखा। घर की बिजली और पानी काटकर अनैतिक कार्य किया। परिवार से मिलने गए समाज के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह भी आरोप लगाया गया कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ भी पुलिस कमिश्नर के लिए अभद्र भाषा प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई।

21 को नोएडा में आंदोलन
श्रीकांत त्यागी प्रकरण में संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने मेरठ में बताया कि 21 अगस्त को त्यागी समाज नोएडा में आंदोलन करेगा। उनका का कहना था कि श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम और गैंगस्टर लगाना ठीक नहीं है, इससे समाज में रोष है।

‘यह सब राजनीति साजिश है’
त्यागी समाज गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष सुरेश त्यागी ने कहा कि यह सब राजनीति साजिश लग रही है। मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष हरिओम त्यागी ने कहा कि एक सांसद ने त्यागी समाज का अपमान किया, इसका जवाब मांगा जाएगा। आंदोलन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्से से त्यागी समाज के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …