उर्फी ने चाहत के डिवोर्स पर कसा था तंज, बोलीं- मैंने गलत किया

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के फैशन का मजाक उड़ाया था. इसके बदले में एक्ट्रेस ने उनके दो डिवोर्स को लेकर बात कह दी थी. इसके बाद क्या था, चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. उर्फी जावेद उन दिनों तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भी भर्ती रही थीं. अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद उर्फी जावेद अपने नए फैशन गेम को लेकर हाजिर हो चुकी हैं.

मुंबई में पैपराजी से उर्फी जावेद रूबरू हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ओपन ड्रेस पहनी थी. ब्लैक प्लेन इस ड्रेस में गले से लेकर चेस्ट तक पिन्स थीं औक उन्हीं की मदद से उन्होंने टक की हुई थी. एक पैर पूरी ड्रेस से कवर था और एक थाई से ओपन. इसके अलावा न्यूड मेकअप और बालों में बन बनाकर उर्फी जावेद ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. उर्फी जावेद ने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की हुई थी.

उर्फी ने कही यह बात
इस दौरान पैपराजी ने उर्फी जावेद से चाहत खन्ना वाले मामले पर बयान देने के लिए कहा. उर्फी जावेद ने कहा कि मैं बहुत गलत थी. मुझे उस तरह से चाहत खन्ना के दो डिवोर्स की बात नहीं लिखनी चाहिए थी. अगर सामने वाला नीचे लेवल पर गिर रहा है तो आप नहीं गिर सकते, यह बात मुझे रियलाइज हुई. सामने वाला कुछ भी क्यों न कहे, मुझे शांति रखनी चाहिए थी. इतनी जल्दी इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए था.

उर्फी जावेद के आउटफिट की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी लोग इनके फैशन सेंस के दीवाने हो रहे हैं. हर शख्स उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस लेवल पर फिदा है. फीमेल फैन्स रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी बनाकर प्यार लुटा रही हैं. कुछ लोगों का तो पूछना यह है कि आखिर उर्फी जावेद को इस तरह के आउटफिट्स बनाने का आइडिया कहां से आता है? उर्फी जावेद के लुक्स इतने शानदार और बेहतरीन होते हैं तो कोई भी इनकी ओर खिंचा चला जाए. उर्फी जावेद रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मशहूर हुई थीं. उसके बाद से ही उर्फी जावेद ने अपना जलवा कायम रखा हुआ है.

About bheldn

Check Also

एक्ट्रेस और मॉडल शिवानी सिंह की सड़क हादसे में मौत, दोस्त के साथ बाइक पर थीं सवार, CCTV की मदद से जांच शुरू

25 साल की एक्ट्रेस और मॉडल की बांद्रा में सड़क हादसे में मौत हो गई। …