18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यअटारी बॉर्डर पर ड्राई फ्रूट लदे ट्रक में मिला RDX, क्‍या पंजाब...

अटारी बॉर्डर पर ड्राई फ्रूट लदे ट्रक में मिला RDX, क्‍या पंजाब को दहलाने की थी साजिश?

Published on

चंडीगढ़

पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। अटारी बॉर्डर पर अफगानिस्तान से आए एक ट्रक में आरडीएक्‍स म‍िलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों की जांच में ट्रक के अंदर से 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद हुआ है। कस्‍टम के अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि ज‍िस ट्रक से आरडीएक्‍स बरामद हुआ है उसमें ड्राई फ्रूट लदा हुआ था। यह ट्रक अफगान‍िस्‍तान के बाद पाक‍िस्‍तान से होते हुए भारत पहुंचा था। बुधवार की सुबह अटारी बॉर्डर पर कस्टम के अधिकारियों की चेक‍िंग के दौरान व‍िस्‍फोटक म‍िलने की बात सामने आई। फ‍िलहाल ट्रक के ड्राइवर को कस्‍टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अफगान‍िस्‍तान से आए बाकी ट्रकों को रोककर उनकी भी जांच की जा रही है।

पंजाब में पुलिसकर्मी की एसयूवी के नीचे मिला विस्फोटक पदार्थ
उधर, पंजाब के अमृतसर में एक पुलिस अधिकारी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के नीचे छिपा कर रखी हुई विस्फोटक सामग्री मिली है। पुलिस ने कहा कि रंजीत एवेन्यू इलाके में एक कार क्लीनर ने पुलिस के उप निरीक्षक दिलबाग सिंह के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के नीचे यह वस्तु देखी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने एसयूवी के नीचे विस्फोटक सामग्री रखी और फिर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री रखने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

जनवरी में अटारी बॉर्डर के नजदीक गांव में मिला था विस्‍फोटक
इससे पहले साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में अमृतसर में 5 किलो आरडीएक्स मिला था। इसे अटारी बॉर्डर के नजदीक एक गांव से बरामद किया गया था। एसटीएफ के एआईजी रशपाल सिंह ने बताया था कि वाघा-अटारी सीमा के पास के एक गांव में ड्रग्स के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो पाया कि यह करीब 5 किलो वजन का आईईडी है। हमने 1 लाख रुपये भी बरामद किए। यह पाकिस्तान से आया है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...