14.4 C
London
Tuesday, November 4, 2025
Homeभोपालबीजेपी नेता के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों को लेकर अपमानजनक शब्दों का किया...

बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों को लेकर अपमानजनक शब्दों का किया प्रयोग

Published on

भोपाल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बीजेपी नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मणों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रोयग किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद भाजपा नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर भाजपा संगठन सख्त हो गया है।

दरअसल वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर बदरवास के ग्राम खरैह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों का सम्मान किया गया। लेकिन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के लिए मंच से काफी अपमानजनक शब्द कहे हैं।

प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा।

उन्होंने कहा कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। प्रीतम ने कहा नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान लेता और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। यह नौ दिन तक ब्राह्मण आपकप उल्लू बनाने है और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है।

उन्होंने मंच से यहां तक भी कहा कि ब्राह्मण यह देख लेता है कि सुंदर महिलाएं कौन-कौन से घर की हैं। इसके बाद घर के लोगों के नाम माइक से ले ले कर उन्हें इतना फुला देता है और कहता है कि आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे। जिसके बाद उक्त व्यक्ति उसकी बातों में पागल बनकर घर की सफाई करता है। पकवाना बनवाता है। ब्राह्मण उनके घर जाकर खाना तो खाता ही है और उसकी नजर कहीं और होती है। ब्राह्मण कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ। और आगे बैठाने के बाद यह गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं।

वहीं स्पष्टिपकर्ण देते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि मैंने यह बात मिर्ची बाबा, आशाराम और राम-रहीम जैसे लोगों के लिए कही थी। यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर बना लिया है। यह वीडियो वह लोग वायरल कर रहे हैं जो समाजवादी जहर घोलना चाह रहे हैं। मैंने तो फर्जी लोगों से बचने के लिए कहा था, मेरे शब्द अच्छे लोगों के लिए नहीं थे।

इस घटनाक्रम को लेकर प्रीतम के खिलाफ पत्र जारी कर भोपाल तलब किया है। पत्र में लिखा कि ‘आपके द्वारा दिया गया बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है, जबकि भारतीय जनता पार्टी समाज में सद्भावना बढ़ाने का काम करती है। अतः प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जा रहा है कि आप अविलम्ब आकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के समक्ष मिलकर स्पष्टीकरण देवें। अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।’

वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रीतम लोधी को लेकर कहा है कि उनके ऊपर सरकार को राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए। प्रतिम लोधी ने समाज में भेदभाव करके जाति विशेष के लोगों को अपमान करने का काम किया है। मेरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध है, तत्काल मुकदमा कायम करो। छोटे लोगों को जिला बदर कर देते हो और ऐसे में प्रीतम लोधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...