15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
HomeखेलBCCI सचिव जय शाह से मिला यह लीजेंड, गांधी जी का चलाया...

BCCI सचिव जय शाह से मिला यह लीजेंड, गांधी जी का चलाया चरखा

Published on

नई दिल्ली,

सनथ जयसूर्या का शुमार श्रीलंका के महानतम खिलाड़ियों में होता है. अब जयसूर्या ने रविवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से मुलाकात की और अपने देश में क्रिकेट के मुद्दों पर चर्चा की. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने संक्षिप्त नोटिस पर उनसे मुलाकात करने के लिए बीसीसीआई सचिव के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

जयसूर्या ने जय शाह से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एवं एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, जयशाह से मिलना एक सम्मान और खुशी की बात थी. इतने कम समय में हमसे मिलने के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद. हमने श्रीलंकाई क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

जयसूर्या फिलहाल गुजरात में ही हैं और उन्होंने अहमदाबाद में महात्मा गांधी के आश्रम का भी दौरा किया. जयसूर्या शनिवार को गांधी का प्रसिद्ध चरखा चलाते हुए एक तस्वीर साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, “महान महात्मा गांधी के आश्रम में जाना सबसे विनम्र अनुभव था. उनका जीवन आज भी हमें प्रेरित करता है. भविष्य इस पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं’, यह अब पहले से कहीं अधिक श्रीलंका पर लागू होता है.

सनथ जयसूर्या लीजेंड लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में भाग लेने वाले हैं. भारत में आयोजित होने जा रहे इस इवेंट में चार टीमें इसमें भाग लेंगी. अबकी बार 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच के साथ इस लीग की शुरुआत होगी, जिसमें भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच मुकाबला होगा. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स की ओर से सनथ जयसूर्या भी खेलते नजर आएंगेखेलते दिखेंगे. वहीं भारत महाराजा टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करेंगे.

सनथ जयसूर्या हमेशा अपने देश के लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं. पिछले महीने जब श्रीलंका में हालात काफी खराब हो गए थे तो सनथ जयासूर्या भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के सपोर्ट में सड़क पर उतर आए थे. कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के पास जहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगी हुई थी, वहां तक सनथ जयसूर्या भी पहुंच गए. जयसूर्या ने इसे लेकर कुछ फोटो भी शेयर किए थे.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...