लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के बीच टक्कर है। ऋषि सुनक लगातार कहते रहे हैं कि वह जनता को खुश करने के लिए कोई वादा नहीं कर सकते। ऋषि लगातार कहते रहे हैं कि टैक्स में कटौती नहीं की जा सकती। वहीं, लिज़ ट्रस अपने भाषणों में पीएम बनने के बाद तुरंत टैक्स छूट का वादा कर रही है, जिसे ऋषि सुनक एक खराब फैसला बताते आए हैं। अब ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद और टोरी सदस्य का समर्थन मिला है। पूर्व मंत्री माइकल गोव ने कहा है कि ऋषि सुनक के पास वह क्वालिटी है जो प्रधानमंत्री बनने के लिए चाहिए।
माइकल गोव को नाटकीय रूप से पिछले महीने निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बर्खास्त कर दिया था। गोव ने प्रधानमंत्री बनने की रेस में आगे चल रहीं, लिज़ ट्रस की कर-कटौती योजना को वास्तविकता से परे बताया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के मामले में ऋषि सुनक ही सही तर्क दे रहे हैं। वही हैं जो मतदाताओं को सच बता रहे हैं। टाइम्स न्यूज पेपर में गोव ने लिखा, ‘मुझे पता है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या क्वालिटी चाहिए और ऋषि के पास वह है।’
‘ऋषि सुनक सही तर्क देते हैं’
जन्माष्टमी के ठीक बाद लिखे लेख में गोव ने कहा, ‘इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आने वाली सरकार अपनी केंद्रीय आर्थिक योजना के रूप में क्या अपनाएगी। मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि कई लोगों द्वारा नेतृत्व की बहस वास्तविकता से अलग है। कॉस्ट ऑफ लिविंग एक चुनौती है, लेकिन इसके लिए सबसे आसान जवाब करों में कटौती नहीं हो सकता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके विपरीत मेरा मानना है कि ऋषि सही तर्क देते हैं, इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि केंद्रीय अर्थव्यवस्था के सवालों पर उन्होंने सच बोला है।’
सुनक ने किया धन्यवाद
माइकल गोव ने कहा, ‘हम सामान्य टैक्स में तब तक कटौती नहीं कर सकते जब तक महंगाई पर नियंत्रण नहीं हो जाता। गरीब लोगों को समर्थन देने के लिए टैक्स में कटौती इतना आसान नहीं है।’ हालांकि माइकल गोव 2016 में प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। उन्होंने जॉनसन का समर्थन करने की जगह खुद के नाम की घोषणा कर दी थी। माइकल गोव डेविड कैमरन, थेरेसा में और बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। उनके समर्थन का ऋषि सुनक ने स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘माइकल गोव का रेडी फॉर ऋषि टीम में शामिल होने एक शानदार खबर है।’