हिसार,
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद मामला लगातार गहराता जा रहा है. इस मामले में पहले हार्ट अटैक की बात कही जा रही थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब गोवा पुलिस ने ड्रग्स थ्योरी को हवा दे दी है. मौत से पहले सोनाली जिस कर्ली क्लब में मौजूद थीं. पुलिस ने उस क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को NDPC एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले में परिवार का कहना है कि हम नहीं चाहते कि यह मामला भी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह न हो जाए.
सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा कि जिस तरह से अभी जांच की जा रही है, उससे लगता है कि हमें न्याय मिलेगा. इसके साथ ही ड्रग एंगल को लेकर कुलदीप फोगाट ने कहा कि ये मामला ड्रग तक सिमट कर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि अगर ड्रग से मौत होती तो तुरंत हो जाती. उन्होंने कहा कि सोनाली को बाथरूर में रखा गया था, पोस्टमार्टम में भी चोटों के निशान मिले हैं. इससे जाहिर है कि उनकी हत्या की गई थी.
कुलदीप फोगाट ने कहा कि यह मर्डर केस है, ड्रग्स केस नहीं है. इस केस को ड्रग एंगल से जोड़ा जा रहा है. ड्रग केस में बाद में जमानत हो जाती है, सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी यही हुआ था. इस केस को भी सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह बनाया जा रहा है.
‘इंसाफ के लिए जो करना पड़े, वो करेंगे’
सोनाली के जेठ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स दिया था. लेकिन वह अभी जेल से बाहर हैं. हालांकि ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सोनाली की मौत का मामला ड्रग्स के एंगल का नहीं है. बल्कि उसे मारा गया है. उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए जो भी करना पड़े, वो करेंगे.
‘हत्यारों को फांसी दी जाए’
कुलदीप फोगाट ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सोनाली के हत्यारों को फांसी दी जाए. अगर मामला साबित नहीं होता है कि उसकी हत्या की गई है, तो हम सीबीआई जांच की मांग करेंगे. हम नार्को टेस्ट की भी मांग करेंगे.
सुधीर और सुखविंदर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी गोवा के रहने वाले नहीं हैं. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है. इसमें दूसरे लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को NDPC एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में सुधीर सांगवानऔर सुखविंदर भी आरोपी हैं.