सोनाली फोगाट हत्याकांड: पकड़ा गया एक और ड्रग्स पेडलर, कुल 5 की गिरफ्तारी

नई दिल्ली,

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंजुना पुलिस ने शनिवार को एक और ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलर की पहचान रामा के तौर पर की गई है. इस मामले में अन्य आरोपी सुधीर सांगवान से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पेडलर रामा की गिरफ्तारी संभव हुई है.

वॉशरूम में मिला था ड्रग्स
मामले की जांच के दौरान Curlies रेस्टोरेंट के वॉशरूम से पुलिस को ड्रग्स मिला था. सोनाली फोगाट को मौत से पहले ये ड्रग्स दिया गया था. ये Metamemphatamine नाम का ड्रग्स है.पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि ड्रग्स की सप्लाई दत्ताप्रसाद गोनकर ने की थी. वह Hotel Grand Leoney Resort में एक रूम ब्वॉय के तौर पर काम करता है. अंजुना में बने इसी रिसॉर्ट में सोनाली फोगाट रुकी थीं.

पुलिस ने NDPS Act की धारा- 22(b), 29 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में Curlies रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स और दत्ताप्रसाद गोनकर की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और अन्य आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हरियाणा CM से मिलेगा परिवार
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पहले हार्ट अटैक की बात कही जा रही थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब गोवा पुलिस ड्रग्स थ्योरी के एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि इस मामले में सोनाली के परिवार का कहना है कि वे नहीं चाहते कि यह मामला भी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह हो जाए.

वहीं, आज देर रात तक सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे. सोनाली के परिजन हिसार से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. संभावना है कि सीएम से देर रात तक मुलाकात हो सकती है. सोनाली के परिजन मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग कर सकते हैं.

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …