2.3 C
London
Saturday, January 10, 2026
HomeUncategorizedCEO की फ्रेशर्स को सलाह- 'रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो...', लोगों...

CEO की फ्रेशर्स को सलाह- ‘रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो…’, लोगों ने घेरा!

Published on

नई दिल्ली,

एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को 4 दिन काम करने की सहूलियत देने पर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर एक CEO फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दे रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसे ऐसी सलाह देना भारी पड़ गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

18 घंटे काम करने की सलाह दी
दरअसल, बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ शांतनु देशपांडे ने फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दी थी. लिंक्डइन पर मंगलवार सुबह साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब आप 22 साल के हैं और कंपनी में नई नौकरी है, तो अपने आप को इसमें झोंक दें.

शांतनु ने आगे सलाह देते हुए लिखा कि अच्छा खाओ और फिट रहो, लेकिन कम से कम 4-5 साल तक दिन में 18 घंटे काम करना जारी रखो. उन्होंने अपने पोस्ट में यह दावा भी किया कि फ्रेशर के लिए यह बेहद मददगार साबित होगा और चीजें धीरे-धीरे सही होती जाएंगी.

पोस्ट पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा
शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, फ्रेशर्स को कम से कम 18 घंटे काम करके अपना समर्पण दिखाना चाहिए. अपने काम की पूजा करो और रोना-धोना मत करो. इस पोस्ट को करने के बाद देशपांडे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो गया और यूजर्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला. एक यूजर ने लिखा कि अपनी सलाह अपने पास रखें, डियर फ्रेशर्स – इस जोकर की बात मत सुनो, जिंदगी काम से बढ़कर है.

यूजर्स ने CEO को दे दी सलाह
एक अन्य यूजर ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘सभी शुरुआती स्टार्टअप, रोना-धोना न करें बल्कि ग्राहकों को मुफ्त में उत्पाद दें. लाभ के बारे में मत सोचो. उसने लिखा पहले ऐसा करें और फिर फ्रेशर्स से भी इस तरह की उम्मीद करें.

हालांकि, किसी काम को सीखने और उसे समझने में अपना अतिरिक्त समय देना कोई गतल बात नहीं. लेकिन, एक ओर जहां सरकार नए वेज कोड के अनुसार, सरकार नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह में चार दिन काम और तीन अवकाश के फॉर्मूले पर विचार कर रही है और कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे काम करने की सुविधा देने की तैयारी कर रही है.यानी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी के साथ हर दिन दफ्तर में 12 घंटे काम करना पड़ेगा. ऐसे समय में बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ की ये सलाह लोगों को रास नहीं आ रही. यही कारण है कि उन्हें इस एडवाइस के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Latest articles

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की नहीं होगी कमी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवेदना से जुड़ा क्षेत्र...

गंभीर मरीजों को राहत एम्स भोपाल में हेलीपैड और एयर एंबुलेंस सेवा

भोपाल ।एम्स भोपाल में जल्द ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों...

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दो छात्राओं और एक युवक से लाखों की ठगी

भोपाल।ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लोगों को शिकार बनाने...

More like this

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...