4.8 C
London
Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedCEO की फ्रेशर्स को सलाह- 'रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो...', लोगों...

CEO की फ्रेशर्स को सलाह- ‘रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो…’, लोगों ने घेरा!

Published on

नई दिल्ली,

एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को 4 दिन काम करने की सहूलियत देने पर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर एक CEO फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दे रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसे ऐसी सलाह देना भारी पड़ गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

18 घंटे काम करने की सलाह दी
दरअसल, बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ शांतनु देशपांडे ने फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दी थी. लिंक्डइन पर मंगलवार सुबह साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब आप 22 साल के हैं और कंपनी में नई नौकरी है, तो अपने आप को इसमें झोंक दें.

शांतनु ने आगे सलाह देते हुए लिखा कि अच्छा खाओ और फिट रहो, लेकिन कम से कम 4-5 साल तक दिन में 18 घंटे काम करना जारी रखो. उन्होंने अपने पोस्ट में यह दावा भी किया कि फ्रेशर के लिए यह बेहद मददगार साबित होगा और चीजें धीरे-धीरे सही होती जाएंगी.

पोस्ट पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा
शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, फ्रेशर्स को कम से कम 18 घंटे काम करके अपना समर्पण दिखाना चाहिए. अपने काम की पूजा करो और रोना-धोना मत करो. इस पोस्ट को करने के बाद देशपांडे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो गया और यूजर्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला. एक यूजर ने लिखा कि अपनी सलाह अपने पास रखें, डियर फ्रेशर्स – इस जोकर की बात मत सुनो, जिंदगी काम से बढ़कर है.

यूजर्स ने CEO को दे दी सलाह
एक अन्य यूजर ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘सभी शुरुआती स्टार्टअप, रोना-धोना न करें बल्कि ग्राहकों को मुफ्त में उत्पाद दें. लाभ के बारे में मत सोचो. उसने लिखा पहले ऐसा करें और फिर फ्रेशर्स से भी इस तरह की उम्मीद करें.

हालांकि, किसी काम को सीखने और उसे समझने में अपना अतिरिक्त समय देना कोई गतल बात नहीं. लेकिन, एक ओर जहां सरकार नए वेज कोड के अनुसार, सरकार नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह में चार दिन काम और तीन अवकाश के फॉर्मूले पर विचार कर रही है और कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे काम करने की सुविधा देने की तैयारी कर रही है.यानी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी के साथ हर दिन दफ्तर में 12 घंटे काम करना पड़ेगा. ऐसे समय में बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ की ये सलाह लोगों को रास नहीं आ रही. यही कारण है कि उन्हें इस एडवाइस के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Latest articles

विनय असाटी निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चंद्रकांत युवा अध्यक्ष सहित नीतू असा टी महिला अध्यक्ष

अखिल भारतीय असाटी महासभा के चुनाव मैं 16 पदो में से तेरह पद निर्विरोध...

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...