4 दिन से बेटे के शव के पास बैठा रहा पिता, बदबू आई तो चौंके पड़ोसी

मोहाली

एक 82 वर्षीय बुजुर्ग अपने 34 वर्षीय बेटे के शव के साथ चार दिन से रह रहा था। सोमवार को पुलिस ने किसी तरह व्यक्ति को घर से बाहर निकाला। मामला पंजाब के मोहाली का है। यहां स्थित अपने घर में चार दिनों से अपने बेटे के शव के साथ रह रहे एक व्यक्ति को शहर की पुलिस ने बाहर निकाला। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर उस घर से दुर्गंध आने की शिकायत की। घर में 82 वर्षीय बलवंत सिंह अपने गोद लिए पुत्र सुखविंदर सिंह के साथ रह रहा था।

एक पुलिस अधिकारी पॉल चंद ने कहा, “शव के बगल में एक बूढ़ा आदमी था। वह कुछ नहीं बोल रहा था। वह ज्यादा बोल ही नहीं पा रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह ज्यादा कुछ नहीं जानता था।” उसके बेटे का शव सड़ चुका था जिससे उसकी बदबू फैलने लगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जबरदस्ती घर में घुसना पड़ा। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि बूढ़ा आदमी अपने बेटे के शव के बगल में बैठा है। उस व्यकित को ज्यादा होश नहीं था और गंभीर रूप से बीमार लग रहा था। बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शव को फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया।

बलवंत सिंह बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने तीन साल की उम्र में अपनी बहन सुखविंदर से उसके बेटे को गोद लिया था। पड़ोसी कई दिनों से दुर्गंध को नजरअंदाज कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने बलवंत के साले कमलप्रीत को फोन किया। बार-बार दस्तक देने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को बुलाया गया। बलवंत बोल नहीं पा रहा था, वह केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब दे पा रहा था। जांच अधिकारी पाल सिंह ने कहा, “सुखविंदर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मौत स्वाभाविक लग रही है। बलवंत सिंह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पड़ोसी ने कहा, “जिस युवक का शव मिला है, वह उसका गोद लिया हुआ बेटा था। उसकी अपनी कोई संतान नहीं थी। मुझे नहीं पता कि कोई उनसे मिलने आता था या नहीं। बूढ़ा पिछले एक-एक महीने से अंदर था। उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की। बदबू आने पर हमें शक हुआ। हमें नहीं पता कि क्या हुआ, हमने अभी पुलिस को फोन किया।”

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …