5.9 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeराज्य'राजनीति में जो दिखता है, वो होता नहीं...', गहलोत के अध्यक्ष बनने...

‘राजनीति में जो दिखता है, वो होता नहीं…’, गहलोत के अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच पायलट का बयान

Published on

जयपुर,

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच बुधवार को उन्हीं के अंदाज में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में छपी खबरों पर यकीन न कीजिए. किसी ने कहा है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दिखता नहीं है. यह मुख्यमंत्री का मशहूर डॉयलग है.

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम लिए बिना कहा कि चाहे हम हों या कोई और हो, पार्टी का आदेश सबको मानना चाहिए. कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अक्टूबर में तस्वीर साफ हो जाएगी. देश की यह इकलौती पार्टी है, जहां अध्यक्ष का चुनाव होता है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान के एससी एसटी अपराध में देश में दूसरे नंबर पर और रेप केस में पहले नंबर पर आने पर पायलट ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह हमने भी पढ़ा है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. दलितों के लिए हमें काम करना होगा. उनकी इंसाफ की लड़ाई लड़नी होगी. इसे हम ठीक करेंगे. पायलट ने कहा कि हमें इस तरह का माहौल बनाना होगा कि कोई भी व्‍यक्ति बच्चियों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं के खिलाफ कोई अत्याचार नहीं कर सके.

छात्रसंघ चुनाव में हार की समीक्षा करेंगे
पायलट ने राजस्थान के 14 यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ होने पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे लिए यह गंभीर बात है कि युवाओं ने हमें वोट नहीं दिया. युवा देश की राजनीति के लिए अहम हैं. हम छात्र संघ चुनाव में कहीं क्यों नहीं जीत पाए इसकी समीक्षा करेंगे.

सरकार में जहां कमियां हैं, उसे हम ठीक कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. पायलट ने कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर आ रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वी नहर परियोजना को पूरा करने का वादा पूरा करने की घोषणा करनी चाहिए.

तीसरी बार होने जा रहा अध्यक्ष पद का चुनाव
कांग्रेस में अब तक अध्यक्ष पद के लिए दो बार चुनाव हो चुके हैं. सबसे पहले 1997 में सीताराम केसरी के खिलाफ शरद पवार और राजेश पायलट ने पर्चा भरा था, जहां केसरी को जीत मिली थी. केसरी को जहां 6224 वोट मिले तो वहीं पवार को 882 और पायलट को 354 वोट मिले थे.

दूसरी बार 2000 में जब चुनाव हुआ था तब सोनिया गांधी के सामने जीतेंद्र प्रसाद खड़े हुए थे लेकिन इस चुनाव में सोनिया गांधी को 7448 वोट जबकि प्रसाद को महज 94 वोट ही मिले थे. अब इस साल अक्टूबर में तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे.

22 सितंबर जारी होगी चुनाव की अधिसूचना
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 24 सितंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 30 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र आठ अक्टूबर तक वापस लिए जा सकते हैं.

एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. मतदान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए 9000 से अधिक प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) मतदान कर सकेंगे.

 

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...