15.9 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeराज्यमिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश...

मिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश ने किया करेक्शन सिर्फ 50

Published on

पटना,

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शनिवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले कि बीजेपी को 2024 से 150 सीटों के भीतर समेट देना है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तपाक से बोल पड़े कि संख्या ज्यादा बोल दी है, उन्हें 50 के भीतर समेट देना है.वहीं बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर 2024 में बीजेपी के लिए 50 सीट वाले बयान पर पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के बारे में बात करने के बजाय सीएम को पहले अपना गठबंधन बनाना चाहिए.

Trulli

बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें घटीं: जेडीयू
कार्यकारिणी बैठक में 9 अगस्त को हुई बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हुए परिवर्तन पर संतोष जताया गया. बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई. कहा गया कि नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया.जेडीयू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नीत NDA की सरकार बिहार के विकास में समुचित सहयोग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया.

जेडीयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
बैठक के दौरान बताया गया कि जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य, हर नेता को अलर्ट रहना है. जदयू के एक-एक कार्यकर्ता को सचेत रहना है. बीजेपी के लोग समाज में गड़बड़री फैला सकते हैं. इससे पहले बैठक में आरसीपी सिंह को निशाना बनाया गया. कहा गया कि बीजेपी के एजेंट बनकर वो पार्टी को कमजोर कर रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी हुई. नारे लगे कि ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो… नीतीश कुमार जैसा हो’. इसके बाद नीतीश कुमार को छोड़कर सबने जमकर तालियां बजाईं.

जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद अहम है. नीतीश ने पार्टी पदाधिकारियों से पहले ही कह दिया था कि जो प्रदेश में देखा, वह अब देश में दिखेगा. उन्होंने शनिवार को कहा कि देशभर से प्रतिनिधि आएंगे. मैं सिर्फ तैयारियों को देखने आया हूं. माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.

आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
पटना के जेडीयू कार्यालय में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले जेडीयू को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. उसके 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिन 5 विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं.

नीतीश कुमार ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने पर कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है. देश में नई राजनीति चल रही है. दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा.

 

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...