8 C
London
Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यमिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश...

मिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश ने किया करेक्शन सिर्फ 50

Published on

पटना,

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शनिवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले कि बीजेपी को 2024 से 150 सीटों के भीतर समेट देना है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तपाक से बोल पड़े कि संख्या ज्यादा बोल दी है, उन्हें 50 के भीतर समेट देना है.वहीं बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर 2024 में बीजेपी के लिए 50 सीट वाले बयान पर पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के बारे में बात करने के बजाय सीएम को पहले अपना गठबंधन बनाना चाहिए.

बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें घटीं: जेडीयू
कार्यकारिणी बैठक में 9 अगस्त को हुई बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हुए परिवर्तन पर संतोष जताया गया. बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई. कहा गया कि नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया.जेडीयू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नीत NDA की सरकार बिहार के विकास में समुचित सहयोग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया.

जेडीयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
बैठक के दौरान बताया गया कि जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य, हर नेता को अलर्ट रहना है. जदयू के एक-एक कार्यकर्ता को सचेत रहना है. बीजेपी के लोग समाज में गड़बड़री फैला सकते हैं. इससे पहले बैठक में आरसीपी सिंह को निशाना बनाया गया. कहा गया कि बीजेपी के एजेंट बनकर वो पार्टी को कमजोर कर रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी हुई. नारे लगे कि ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो… नीतीश कुमार जैसा हो’. इसके बाद नीतीश कुमार को छोड़कर सबने जमकर तालियां बजाईं.

जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद अहम है. नीतीश ने पार्टी पदाधिकारियों से पहले ही कह दिया था कि जो प्रदेश में देखा, वह अब देश में दिखेगा. उन्होंने शनिवार को कहा कि देशभर से प्रतिनिधि आएंगे. मैं सिर्फ तैयारियों को देखने आया हूं. माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.

आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
पटना के जेडीयू कार्यालय में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले जेडीयू को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. उसके 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिन 5 विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं.

नीतीश कुमार ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने पर कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है. देश में नई राजनीति चल रही है. दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा.

 

Latest articles

निगम के 5 सहायक यंत्री और 70 उप यंत्री बीएलओ के सहायक के रूप में करेंगे कार्य

भोपाल।नगर निगम के 5 सहायक यंत्री और 70 उपयंत्री बीएलओ के सहायक के रूप...

किसानों के अधिकारों की रक्षा को लेकर कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन

भोपाल।किसानों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस...

राजा भोज एयरपोर्ट फिर शामिल हुआ सर्वाधिक आवागमन वाले हवाई अड्डों में

भोपाल।राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाते हुए...

एम्स भोपाल में क्रायोफोलास्टी प्रक्रिया से कैंसर रोगी को मिली राहत

भोपाल।एम्स भोपाल के एनेस्थीसिया विभाग ने कैंसर पीड़ित एक रोगी को अत्याधुनिक क्रायोफोलास्टी प्रक्रिया...

More like this

यूपी में भीषण हादसा बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 यात्री घायल

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक...

मप्र में हाईवे जाम , धार में आंदोलन जारी

धार ।  मध्यप्रदेश के 4 जिले बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा जिले के किसान...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ‘हर बच्चे के बस्ते में गीता हो’ — मुख्यमंत्री डॉ. यादव—उज्जैन में भव्य आयोजन, गीता के सार्वभौमिक ज्ञान से नई पीढ़ी...

उज्जैन ।उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया।...