6.9 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराज्यमिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश...

मिशन 2024: ललन बोले BJP को 150 सीटों तक समेट देंगे, नीतीश ने किया करेक्शन सिर्फ 50

Published on

पटना,

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शनिवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले कि बीजेपी को 2024 से 150 सीटों के भीतर समेट देना है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तपाक से बोल पड़े कि संख्या ज्यादा बोल दी है, उन्हें 50 के भीतर समेट देना है.वहीं बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर 2024 में बीजेपी के लिए 50 सीट वाले बयान पर पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के बारे में बात करने के बजाय सीएम को पहले अपना गठबंधन बनाना चाहिए.

बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें घटीं: जेडीयू
कार्यकारिणी बैठक में 9 अगस्त को हुई बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हुए परिवर्तन पर संतोष जताया गया. बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल बीजेपी के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई. कहा गया कि नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया.जेडीयू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नीत NDA की सरकार बिहार के विकास में समुचित सहयोग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया.

जेडीयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
बैठक के दौरान बताया गया कि जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य, हर नेता को अलर्ट रहना है. जदयू के एक-एक कार्यकर्ता को सचेत रहना है. बीजेपी के लोग समाज में गड़बड़री फैला सकते हैं. इससे पहले बैठक में आरसीपी सिंह को निशाना बनाया गया. कहा गया कि बीजेपी के एजेंट बनकर वो पार्टी को कमजोर कर रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी हुई. नारे लगे कि ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो… नीतीश कुमार जैसा हो’. इसके बाद नीतीश कुमार को छोड़कर सबने जमकर तालियां बजाईं.

जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद अहम है. नीतीश ने पार्टी पदाधिकारियों से पहले ही कह दिया था कि जो प्रदेश में देखा, वह अब देश में दिखेगा. उन्होंने शनिवार को कहा कि देशभर से प्रतिनिधि आएंगे. मैं सिर्फ तैयारियों को देखने आया हूं. माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.

आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
पटना के जेडीयू कार्यालय में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले जेडीयू को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. उसके 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिन 5 विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं.

नीतीश कुमार ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने पर कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है. देश में नई राजनीति चल रही है. दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा.

 

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...