7 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeखेलघायल शेर की तरह झपटा साउथ अफ्रीका, भारत को आखिरी टी-20 में...

घायल शेर की तरह झपटा साउथ अफ्रीका, भारत को आखिरी टी-20 में हराकर बचाई इज्जत

Published on

इंदौर

साउथ अफ्रीका ने वैसे तो गुवाहाटी के दूसरे टी-20 में ही बता दिया था कि वह पलटवार करेगा। लेकिन सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम को अंदाजा नहीं था कि प्रोटियाज टीम ऐसी वापसी करेगी। खानपान के शौकीनों के शहर इंदौर में गुरुवार रात जमकर बन बरसे। होलकर स्टेडियम के छोटे ग्राउंड में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में केएल राहुल और विराट कोहली के बिना भारतीय बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ा गया। एक के बाद एक विकेट गिरते गए। सारे इंडियन बैट्समैन हड़बड़ी में नजर आए। इस तरह टीम इंडिया 18.3 ओवर में 49 रन से मैच गंवा बैठी। वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज तो जरूर जीती, लेकिन अंतिम मैच गंवा दिया।

8वें ओवर में आधी टीम आउट हो गई
228 रन के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी ही गेंद में कागिसो रबाडा का शिकार हुए। तीन मैच की सीरीज में वह दूसरी बार रबाडा का शिकार बने। साउथ अफ्रीकन पेसर ने उन्हें 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने फिर मौका गंवाया और तीसरे ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने। आज राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 14 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक भी बैटिंग में प्रमोट हुए थे। 4 चौके और 4 छक्के से 20 गेंद में ही 46 रन बना चुके थे, लेकिन अति उत्साह में वह भी आउट हो गए। टी-20 के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव (6 गेंद में 8 रन) भारत का पांचवां विकेट थे। यानी लगभग 11 के एवरेज से रन बनाने के बावजूज 86 पर भारत की आधी टीम पवेलिनय मे ंथी।

रूसो के पहले शतक ने बनाया माहौल
पांचवें रिली रोसू के करियर के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका ने माहौल बनाया। रोसू ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अंतिम आठ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जोड़े। भारत के चारों तेज गेंदबाज दीपक चाहर (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), मोहम्मद सिराज (चार ओवर में बिना विकेट के 44 रन), हर्षल पटेल (चार ओवर में बिना विकेट के 49 रन) और उमेश यादव (तीन ओवर में 34 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए।

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

More like this