झांसी: फील्ड अभ्यास के दौरान फटी T- 90 टैंक की बैरल, JCO समेत दो जवानों की मौत

झांसी,

झांसी के पास बबीना छावनी में आज फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान एक टी -90 टैंक की बैरल फटने के बाद एक JCO सहित भारतीय सेना के दो जवानों की जान चली गई. इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी दी.

सेना के 2 जवान शहीद, एक घायल
बता दें कि टैंक को तीन कर्मियों के दल द्वारा संचालित किया जा रहा था. चालक दल को तत्काल चिकित्सा इलाज के लिए भेजा गया और सैन्य अस्पताल बबीना ले जाया गया. इलाज के लिए ले जात वक्त दो सैनिकों ने जलने के कारण दम तोड़ दिया. हालांकि टैंक चालक खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. भारतीय सेना ने इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश भी दे दिया है. भारतीय सेना ने इस हादसे में शहीद हुए जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.मामला 6 अक्टूबर का बताया जा रहा है जब बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक बैरल फट गया.

 

About bheldn

Check Also

PM मोदी और जेपी नड्डा से मिले CM योगी, प्रधानमंत्री को महाकुंभ 2025 में आने का दिया न्योता

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएम मोदी और भाजपा …