11.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
HomeUncategorizedराम को क्रोधी दिखाया, हनुमान को अत्याचारी... 'आदिपुरुष' का विवाद अदालत पहुंचा

राम को क्रोधी दिखाया, हनुमान को अत्याचारी… ‘आदिपुरुष’ का विवाद अदालत पहुंचा

Published on

नई दिल्ली

विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का मामला अदालत में पहुंच गया है। दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए जारी वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को ‘अनुचित’ और ‘गलत’ तरीके से दिखाया गया है। अधिवक्ता राज गौरव की ओर से दायर याचिका सोमवार को वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश अभिषेक कुमार के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

याचिका में प्रतिवादियों – निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक एवं सह-निर्माता ओम राउत के खिलाफ स्थायी और अनिवार्य रोक का आदेश देने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि निर्माता-निर्देशक ने महाकाव्य रामायण की मूल बातों में हेरफेर किया है। याचिका में दावा किया गया है, ‘प्रतिवादियों ने अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीज़र या प्रचार वीडियो में हिंदू देवताओं भगवान राम और भगवान हनुमान के चित्रण से वादी और अन्य हिंदुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत किया है।’

याचिका में आरोप लगाया गया है कि भगवान राम की पारंपरिक छवि एक निर्मल और शांत व्यक्ति की थी, जो क्षमा में विश्वास करते थे, लेकिन प्रचार वीडियो में प्रतिवादियों ने उन्हें चमड़े का पट्टा और चमड़े से बने आधुनिक जूते पहने हुए ‘अत्याचारी, प्रतिशोधी और क्रोधित’ व्यक्ति के रूप में दिखाया है।

याचिका में यह भी दावा किया गया है कि भगवान हनुमान को ‘अत्याचारी तरीके से’ चित्रित किया गया है, उन्हें पूरे शरीर पर चमड़े की पट्टियां पहनाई गई हैं और उन्हें हनुमान चालीसा के धार्मिक छंदों में किए गए वर्णन से अलग तरीके से दिखाया गया है। याचिका में कहा गया है कि अदालत प्रतिवादी को भगवान राम एवं भगवान हनुमान का चित्रण करने से रोकने के लिए फिल्म के वर्तमान स्वरूप में प्रदर्शन पर स्थायी रोक लगाए। याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फिल्म के प्रचार वीडियो को हटाने का निर्देश देने की भी मांग की है।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...