प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. आदिपुरुष को इसके वीएफएक्स और किरदारों के लुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं अयोध्या के पुजारी ने भी आदिपुरुष के खिलाफ बयानबाजी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष की टीम को सपोर्ट किया है.
रामानंद सागर की रामायण आज भी लोगों की फेवरेट
रामानंद सागर, जिनके द्वारा बनी रामायण आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसी है. जब भी टीवी या सिल्वर स्क्रीन पर रामायण बनती है, अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया की रामायण से उसकी तुलना जरूर होती है. रामायण जैसा अद्भुत शो देने वाले रामानंद सागर तो अब हमारे बीच नहीं हैं. पर उनके बेटे प्रेम सागर ने जरूर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. उन्हें आदिपुरुष के टीजर से कोई आपत्ति नहीं है. उल्टा वे तो आदिपुरुष की टीम का पक्ष लेते दिखे.
प्रेम सागर ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रेम सागर ने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत का बचाव करते हुए कहा- आप कैसे किसी को कुछ क्रिएट करने से रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है. ओम राउत ने जो किया मेरे ख्याल से ठीक है. ओम राउत ने अपनी फिल्म को रामायण नहीं बताया है. तो मेरे नजरिए से उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. ओम राउत इस प्रोजेक्ट को कैंसल कर देते अगर किसी किरदार का गलत तरीके से चित्रण होता. इसकी वजह है उनकी संस्कृति और संस्कार.
प्रेम सागर ने तो ओम राउत को क्लीनचिट दे दी है. देखना होगा रामायण को पसंद करने वाले लोगों पर प्रेम सागर की बात का कितना असर पड़ता है. वैसे ट्रोलिंग के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म की रिलीज का इंतजार करने को कहा है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष अगले साल रिलीज होगी. मूवी का टीजर तो रिलीज होने के बाद से चर्चा में बना हुआ है. अब लोगों को ट्रेलर का इंतजार है. देखना होगा आदिपुरुष के टीजर की तरह ट्रेलर को क्या रिस्पॉन्स मिलता है या फिर इसे देखकर यूजर्स की नाराजगी खत्म होगी.