12.2 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeखेलक्या है ACC? जय शाह के बयान के बाद जिसे छोड़ने की...

क्या है ACC? जय शाह के बयान के बाद जिसे छोड़ने की धमकी दे रहा PAK

Published on

नई दिल्ली,

भारत और पाकिस्तान के बीच इसी हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत एक महामुकाबला होने वाला है. मगर इससे पहले ही दोनों टीमों और दोनों देशों के बीच एक अलग ही जंग शुरू हो गई है. यह जंग अगले साल भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान के बाद पाकिस्तान में घमासान मच गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना कर दिया है.

साथ ही पीसीबी ने कहा है कि यदि एशिया कप का वेन्यू बदला जाता है, तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से भी हट सकता है. ऐसे में फैन्स के बीच यह जानने की उत्सुकता जागी है कि आखिर यह एसीसी क्या है, जिसे छोड़ने की पाकिस्तान ने धमकी दी है.

कब अस्तित्व में आया एशियन क्रिकेट काउंसिल?
दरअसल, एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) का गठन किया गया था. इसका गठन 1983 में दिल्ली में किया गया था. यह वही साल है, जब भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर एशियाई क्रिकेट में क्रांति ला दी थी. इसके बाद ही एशिया में क्रिकेट के प्रति जागरुकता और रुचि जागी. तभी यह एसीसी संगठन बनाने का विचार आया.

पहले इसका मुख्यालय मलेशिया के कुआलालंपुर में था, लेकिन अगस्त 2016 के बाद से यह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में शिफ्ट कर दिया गया है. एसीसी में अभी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश समेत 25 सदस्य देश शामिल हैं. इन्हें भी दो भागों में बांटा गया है. पहले ग्रुप में ऐसे देश हैं, जिन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त है, जबकि दूसरे ग्रुप में आईसीसी से गैरमान्यता प्राप्त देश हैं, यानी वह एसोसिएट देश हैं.

एसीसी के अध्यक्ष भी जय शाह ही हैं
बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान जिन जय शाह के बयान पर भड़का है, वही बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने जनवरी 2021 में एक साल के लिए यह पद संभाला था. मगर इसी साल के शुरुआत में उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया. अब 2024 की आम सभा तक जय शाह ही एसीसी के अध्यक्ष रहेंगे. ऐसे में देखा जाए तो पाकिस्तान चौतरफा घिरता नजर आ रहा है.

ये हैं एसीसी के 25 सदस्य देश
अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्रूनेई, कम्बोडिया, चीन, हॉन्ग कॉन्ग, भारत, ईरान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सउदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका, चीनी ताइपे, ताजिकिस्तान, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात.

भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...