12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरपति की गोद में बैठी Pak एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- पैसे कम पड़...

पति की गोद में बैठी Pak एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- पैसे कम पड़ गए जो एक सीट करवाई

Published on

मिनाल खान पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा में शुमार की जाती हैं. मिनाल की बड़ी फैन फॉलोइंग है. मिनाल अपनी एक्टिंग के साथ अपने बोल्ड लुक्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसपर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है.

मिनाल की तस्वीर पर क्यों भड़क रहे लोग?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर मिनाल खान ने ऐसी कौन सी तस्वीर शेयर कर दी, जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. चलिए बता देते हैं. दरअसल, मिनाल प्लेन से अपने हसबैंड संग ट्रैवल कर रही थीं और उन्होंने प्लेन में अपने पति की गोद में बैठकर अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर दी.

फोटो में आप देख सकते हैं कि मिनाल खान अपने पति की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. मिनाल और उनके हसबैंड दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. दोनों की बड़ी सी स्माइल से इतना तो साफ है कि वो एक दूसरे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लेकिन प्लेन में कपल का कोजी होना पाकिस्तान की जनता को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स कपल को खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनकी रोमांटिक तस्वीर को चीप और वल्गर बता रहे हैं.

मिनाल की तस्वीर को चीप बता रहे लोग
एक यूजर ने कपल का मजाक उड़ाते हुए लिखा- दूसरी टिकट भी बुक करवा लेते, ताकि मिनाल बाजी आराम से बैठकर जातीं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- साथ वाली सीट पर कांटे लगे हुए हैं क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा- पैसे कम पड़ गए थे क्या, जो एक ही सीट करवाई.वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि अपने कोजी और रोमांटिक मोमेंट की तस्वीरें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करना सही नहीं है. कई लोग मिनाल की पति संग इंटीमेट तस्वीर शेयर करने की उनकी हरकत को चीप बता रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब मिनाल खान की तस्वीर पर पाकिस्तान में बवाल मचा है. इससे पहले भी मिनाल के कपड़ों, बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर वहां के लोग एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना चुके हैं. लेकिन मिनाल काफी बेबाक और बिंदास हैं. वे ट्रोल्स को सीरियसली नहीं लेती हैं और हमेशा वही करती हैं, जो उन्हें पसंद है. अब आप ही बताइए आपकी मिनाल के फोटो के बारे में क्या राय है. मिनाल और उनके हसबैंड की इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल करना कितना सही है और कितना गलत?

Latest articles

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this