‘जीतने की आदत…’, भारत की जीत पर देश गदगद, योगी-शाह-केजरीवाल ने दी बधाई

नई दिल्ली,

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. मेलबर्न में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 160 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो किंग कोहली रहे जिन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इन शानदार जीत के बाद क्रिकेटर्स, राजनेता एवं फैन्स भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल ने भी भारत को बधाई दी है.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘Yaayyyy… हैप्पी दीपावली क्या अद्भुत खेल रहा. भावनाओं से भरपूर, लेकिन यह शायद सबसे शानदार टी20 पारी है जिसे मैंने कभी देखा है, क्या पारी रही विराट कोहली की. चक दे ​​इंडिया.’यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जीतने की आदत जो है… आप पर हमें गर्व है. जय हो.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार खेल. विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली है! इस अविश्वसनीय जीत ने दुनिया भर के सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को प्रसन्न किया है. टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई.’केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘टी20 विश्व कप की शरुआत करने का एक सही तरीका…दीपावली शुरू. विराट कोहली की क्या शानदार पारी रही. पूरी टीम को बधाई.’

विराट कोहली ने जीत के बाद कहा, ‘यह एक जबरदस्त माहौल है, मेरे पास कोई शब्द नहीं है. पता नहीं कैसे हुआ. हार्दिक को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम यह कर सकते हैं. जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी से हमने उनपर अटैक करने का प्रयास किया. हारिस उनके प्रमुख गेंदबाज हैं और मैंने वे दो छक्के लगाए. मैंने अपने स्ट्रेंथ पर कायम रहने की कोशिश की. आज तक मोहाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, लेकिन इस पारी को मैं उससे ऊपर गिनूंगा.

About bheldn

Check Also

प्लेइंग-11, ड्रेसिंग रूम बवाल, रोहित शर्मा… गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

सिडनी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलना है। इससे पहले भारतीय …