1.9 C
London
Sunday, January 11, 2026
HomeUncategorizedआ गया आंकड़ा, दिवाली पर लोगों ने खरीद डाला इतने करोड़ का...

आ गया आंकड़ा, दिवाली पर लोगों ने खरीद डाला इतने करोड़ का सोना-चांदी

Published on

नई दिल्ली,

दो साल की सुस्ती के बाद सोना और आभूषण बाजार आखिरकार जगमगा उठा. कोविड के बाद इस बार के धनतरेस में लोगों ने जमकर खरीदारी की. आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, अगले कुछ महीनों में वैश्विक मंदी की आशंका के बीच सोने और चांदी की बिक्री पिछले कुछ दिनों के दौरान उच्चतम स्तर को छू गई. उद्योग निकाय ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अनुमान के मुताबिक, धनतेरस के दौरान सबसे अधिक मांग सोने और चांदी के सिक्कों की रही. इसके अलावा गोल्ड बार की बिक्री ने इस बार नई ऊंचाई हासिल की है.

सोने की डिमांड हाई लेवल पर
बिजनेस टूडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार, AIJGF राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा- ‘भारतीय गोल्ड इंडस्ट्री कोविड संकट से पूरी तरह से उबर चुकी है. क्योंकि भारत में सोने की मांग अपने हाई लेवल पर पहुंच गई है. आर्थिक गतिविधियों में जोरदार तेजी और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में घरेलू बाजार में भारत की सोने की मांग में 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.’

खूब बिके सोने-चांदी के सिक्के
AIJGF के अनुमान के मुताबिक, दो दिन के धनतेरस के दौरान देश में सोने-चांदी के सिक्कों, मूर्तियों और बर्तनों की बिक्री 25,000 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. शनिवार (22 अक्टूबर) और रविवार (23 अक्टूबर) को धनतेरस के अवसर पर देश भर के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव ने कहा कि COVID महामारी के कारण बाजार में दो साल की मंदी के बाद बाजारों में ग्राहकों की भीड़ ने व्यापारियों को खुशी झूमा दिया.

ज्वैलरी की प्री-बुकिंग
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (कर्ज) लक्ष्मी अय्यर के अनुसार, दिवाली के लिए खरीदारों की लिस्ट में सोना पहले नंबर पर रहा. सोने की मांग को बढ़ाने में इस बार आर्थिक अनिश्चितताओं की भूमिका हो सकती है. ज्वैलर्स ने भी खरीदारों के बीच रुझान देखा है. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवनकर सेन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में फर्म ने धनतेरस के दिन खरीद के लिए कई ज्वैलरी की प्री-बुकिंग देखी है.

बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़
धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए लोग बड़े पैमाने पर सोना और सोने के गहने की खरीदारी करते हैं. कोविड की तमाम पाबंदियों से मुक्त होने के बाद इस बार के धनतरेस के दिन लोगों की भारी भीड़ बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी. दिवाली के बाद शादियों के सीजन की शुरुआत होनी है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी सोने की बिक्री बढ़ेगी.

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...