खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का सलमान खान कहा जाता है. खेसारी लाल की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. खेसारी लाल को लोग कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा उनके लेटेस्ट वीडियो से लगाया जा सकता है. ये वीडियो भोजपुरी स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. आइये देखते हैं कि खेसारी का नया वीडियो चर्चा में क्यों आ गया है.
खेसारी लाल के लिये जमा हुई भीड़
एक्टर और सिंगर कोई भी बन जाता है. पर फैंस का दिल कुछ लोग ही जीत पाते हैं. खेसारी लाल इन्हीं स्टार्स में से एक हैं. एक्टिंग-सिंगिंग की बदौलत खेसार लाल लाखों लोगों के दिलों अपनी जगह बना चुके हैं. हाल ही में जब खेसारी लाल यादव बिहार पहुंचे, तो उन्हें सुनने के लिये हजारों की भीड़ जमा हो गई. फैंस का ये प्यार देख कर खेसारी लाल इतने खुश हुए कि अपनी शर्ट उतार दी.
भोजपुरी पावर स्टार खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, उसमें ग्राउंड फैंस से खचाखच भरा दिख रहा है. वीडियो में खेसारी लाल फैंस से कहते दिख रहे हैं कि ‘इस धरती पर कोई ऐसा नहीं हुआ है, जो मुझे नंगा कर सके. लेकिन आप लोगों की मोहब्बत ने मुझे नंगा होने पर मजबूर कर दिया.’ वीडियो शेयर करते हुए वो लिखते हैं, ‘आज रजौली (नवादा) बिहार के लोगो का प्यार देख के ऐसा लगा जैसे आसमां से तारे जमीन पर आ गये हों. आप सभी का आभारी हूं. Love u All.’