16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
HomeराजनीतिMCD Election: राजेंद्र पाल गौतम बने AAP के स्टार प्रचारक, BJP का...

MCD Election: राजेंद्र पाल गौतम बने AAP के स्टार प्रचारक, BJP का हमला

Published on

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित शपथ दिलाने राजेंद्र पाल गौतम को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। दिल्ली नगर निकाय चुनावों में प्रचार की कमान पाने वाले नेताओं में कुल 30 लोग शामिल हैं। इन नेताओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान, क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ पंजाब और दिल्ली के कई अन्य मंत्रियों को शामिल किया गया है।

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की ओर से राजेन्द्र पाल गौतम को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर करारा हमला बोला है। भाजपा की दिल्ली यूनिट ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी का हिन्दू विरोधी चेहरा एकबार फिर बेनकाब हो गया है। आम आदमी पार्टी ने हिंदुओं से नफरत करने वाले राजेन्द्र पाल गौतम को अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद के नाम शामिल हैं। वहीं पार्टी सांसदों में संजय सिंह, सुशील गुप्ता, राघव चड्ढा, एनडी गुप्ता, हरभजन सिंह (क्रिकेटर) को जगह दी गई है।

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस और अमन अरोड़ा को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, दिलीप पांडे, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, आदिल अहमद खान, सोमनाथ भारती, राखी बिडलान, संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, विशेष रवि और मदन लाल जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम पिछले महीने एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिसमें हजारों लोगों ने कथित तौर पर गौतम बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करने और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने का संकल्प लिया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। इसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला था और राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी।

बाद में राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली सरकार ने भी गौतम का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इसे राज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेज दिया था। बाद में राष्ट्रपति ने इसे मंजूर कर लिया था। इस पूरे प्रकरण पर राजेंद्र पाल गौतम का कहना था कि उन्होंने मंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दिया है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी पार्टी उनके चलते किसी मुश्किलों में घिरे। यही नहीं उन्होंने भाजपा पर दुष्प्रचार का आरोप भी लगाया था।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...