WC: ‘बिलियन डॉलर वाली टीम पीछे रह गई’, रमीज राजा का भारत पर तंज

नई दिल्ली,

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया का सफर समाप्त हो चुका है. एडिलेड में गुरुवार (10 नवंबर) को हुए मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अब फाइनल मुकाबले में 13 नवंबर को इंग्लिश टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है.

रमीज ने अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधे
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. अब पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने सेमीफाइनल में हार भारतीय टीम पर तंज कसा है. पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल से पहले रमीज ने मीडिया से कहा कि लोगों ने खुद टीम पर संदेह किया. लेकिन इस विश्व कप ने दिखाया पाकिस्तान कितना आगे निकल गया है और बिलियन डॉलर इंडस्ट्री वाली टीम पीछे रह गई हैं.

रमीज राजा ने कहा, हम अपने आप पर शक करते रहते हैं. आप देखें वर्ल्ड क्रिकेट इतने पीछे रह गया है और पाकिस्तान कितना आगे निकला है. आप देखें, इस वर्ल्ड कप में यह नजर आ गया. बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई हैं और हम ऊपर निकल गए हैं. तो कई चीज तो ठीक कर रहे हैं. उसका आप आनंद लें और सम्मान भी करें. इसी टीम में से पिछले महीनों में तीन प्लेयर्स आईसीसी के बेस्ट प्लेयर घोषित हुए थे.’

भारत के खिलाफ हार भूल गए रमीज!
रमीज राजा के बयान से लगता है कि वह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार को भूल गए हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में पाकिस्तान को भारत ने चार विकेट से पराजित किया. उस मुकाबले में किंग कोहली ने 82 रनों की पारी खेली थी जो क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते.

वैसे भी पाकिस्तान टीम लक के सहारे ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाई. पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे ने पराजित कर दिया था जिसके बाद उसका आगे का सफर मुश्किल था. लेकिन नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर जीत के चलते उसकी किस्मत खुली. अगर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं गंवाया होता तो बाबर ब्रिगेड सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती.

ऐसा रहा भारत-इंग्लैंड का मैच
मुकाबले की बात करें तो भारतने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हार्दिक ने 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं, कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने 24 बॉल बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली. वहीं, एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल रहे.

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …