आजमगढ़ में लड़की को काटकर बोरे में भरा, कुएं में फेंकी लाश, सिर नहीं मिला…

आजमगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लड़की की हत्या के बाद उसके बॉडी को कई टुकड़ों में काटकर कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। युवती का शव मिलने के बाद घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। दिल्ली में श्रद्धा आफताब मामला सामने के बाद इस प्रकार की घटना ने आजमगढ़ में सनसनी मचा दी है। दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर इसे देखा जा रहा है। श्रद्धा की हत्या उसके कथित प्रेमी आफताब में दिल्ली में कर दी थी। उसके बॉडी को 35 टुकड़ों में काटकर छतरपुर जंगल में फेंक दिया था। मामला सामने आने के बाद आफताब को हिरासत में लेकर पुलिस की जांच जारी है। वहीं, आजमगढ़ की इस घटना को लोगों ने दिल्ली की घटना की तर्ज पर जोड़ना शुरू कर दिया है।

आजमगढ़ में कटी हुई लाश मिलने के बाद इसी प्रकार की आशंका जताई जाने लगी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती की लाश काट कर कुएं में फेंक दी गई। पुलिस ने शव को बरामद किया है। कटी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है। खबर यह भी मिल रही है कि लड़की का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के प्रस्तुत पट्टी गांव के गौरी पूरा गांव मामला सामने आया है। इसके बाद से गांव छावनी में बदला दिख रहा है।

अर्द्धनग्न हालत में थी लाश
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अहिरौला थाना क्षेत्र के के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में सड़क के किनारे मंगलवार की सुबह एक लगभग 22 वर्षीय युवती का शव कुंए से बरामद किया गया है। कुआं सड़क के किनारे स्थित है। युवती के शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया है। उसका सिर गायब है। हत्यारों ने युवती का सिर, हाथ, पैर काटकर अलग कर दिया। युवती अर्धनग्न हालत में पाई गई है। शव दो दिन पहले का प्रतीत हो रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वह पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि अभी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। अभी पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। साइंटफिक ठीक तरीके से मामले का आवरण किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

अजमेर: बेटी की ससुराल में पिता और भाई ने मिलकर की चोरी, 24 लाख रुपये की ज्वेलरी और कैश ले उड़े

जयपुर, राजस्थान के अजमेर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको …