भोपाल
कॉरर्र्पोरेट ग्रुप के फार्मेसी डिपार्टमेंट मं आइपीए द्वारा प्रदत्त थीम फार्मेसी ऑफ द वल्र्ड इंडिया पर दो दिवसीय फार्मेसी वी का अयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस छात्रों ने भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित का भ्रमण किया जहां उन्हें विभिन्न कार्यप्रणाली और उसके फर्मास्यूटिकल महत्व को समझाया गया ।
द्वितीय दिवस टेक्रोंइवेंट कार्यक्रमों में मेहंदी,रंगोली,टेटू आर्ट ,एस्से रायटिंग ,क्रिकेट ,टग ऑफ वॉर,कैमरा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । संस्था के प्राचार्य डॉ. आशीष आचार्य ने सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं ज्ञानार्जन करने हेतु प्रेरित किया ।