जब हम रेलवे स्टेशन समय पर पहुंच जाते हैं और पता चलता है कि ट्रेन लेट है… तो भैया, बहुत दिल दुखता है! सच कहें, तो गुस्सा आ जाता है। तमाम लोग तो ‘इंडियन रेलवे’ को कोसने लगते हैं। अब सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा, जिनकी ट्रेन 9 घंटे की देरी से आए। पब्लिक गुस्से से तमतमा जाएगी ना? लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे! दरअसल, यात्री प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जो पूरे 9 घंटे की देरी से आई। ऐसे में जब एक समूह ने अपनी ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आता देखा तो वह खुशी से झूम उठे और नाचने लगे। अब अद्भुत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, इनका सब्र देखकर कुछ लोग यही कह रहे हैं कि जिंदगी में बस इतना सब्र चाहिए!
Our train got late by 9 hours. This is how people reacted when it arrived. pic.twitter.com/8jteVaA3iX
— Hardik Bonthu (@bonthu_hardik) November 27, 2022
‘यह तो नॉर्मल है इंडिया में…’
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @bonthu_hardik से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया- हमारी ट्रेन 9 घंटे लेट थी। यहां देखें कि जब वह आई तो लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी। इस क्लिप को अबतक 6.8 हजार व्यूज और दो सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इस दृश्य को देखने के बाद तमाम यूजर्स अपने दिल की बात भी लिख रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि ऐसा देश है मेरा… दूसरे ने लिखा- इंडिया में चाहे जो भी समस्या हो, लोग मीम बना ही देते हैं। तीसने ने लिखा कि यह तो सामन्य है भारत में। अन्य ने लिखा कि लाइट आने की खुशी और ट्रेन के देर से आने की खुशी एक सी हो गई है। कुछ ने लिखा कि देश सही में बदल गया है!