18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराष्ट्रीय'ऐसा देश है मेरा..,' 9 घंटे की देरी से आई ट्रेन, यात्रियों...

‘ऐसा देश है मेरा..,’ 9 घंटे की देरी से आई ट्रेन, यात्रियों ने किया ऐसे स्वागत, वीडियो वायरल

Published on

जब हम रेलवे स्टेशन समय पर पहुंच जाते हैं और पता चलता है कि ट्रेन लेट है… तो भैया, बहुत दिल दुखता है! सच कहें, तो गुस्सा आ जाता है। तमाम लोग तो ‘इंडियन रेलवे’ को कोसने लगते हैं। अब सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा, जिनकी ट्रेन 9 घंटे की देरी से आए। पब्लिक गुस्से से तमतमा जाएगी ना? लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे! दरअसल, यात्री प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जो पूरे 9 घंटे की देरी से आई। ऐसे में जब एक समूह ने अपनी ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आता देखा तो वह खुशी से झूम उठे और नाचने लगे। अब अद्भुत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, इनका सब्र देखकर कुछ लोग यही कह रहे हैं कि जिंदगी में बस इतना सब्र चाहिए!

‘यह तो नॉर्मल है इंडिया में…’
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @bonthu_hardik से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया- हमारी ट्रेन 9 घंटे लेट थी। यहां देखें कि जब वह आई तो लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी। इस क्लिप को अबतक 6.8 हजार व्यूज और दो सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इस दृश्य को देखने के बाद तमाम यूजर्स अपने दिल की बात भी लिख रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि ऐसा देश है मेरा… दूसरे ने लिखा- इंडिया में चाहे जो भी समस्या हो, लोग मीम बना ही देते हैं। तीसने ने लिखा कि यह तो सामन्य है भारत में। अन्य ने लिखा कि लाइट आने की खुशी और ट्रेन के देर से आने की खुशी एक सी हो गई है। कुछ ने लिखा कि देश सही में बदल गया है!

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...