9.5 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलअंग्रेज बल्लेबाजों का पाकिस्तानी धरती पर कोहराम, एक दिन में ठोके 506...

अंग्रेज बल्लेबाजों का पाकिस्तानी धरती पर कोहराम, एक दिन में ठोके 506 रन, 4 बैटर के शतक

Published on

नई दिल्ली

एक दिन पहले ही अनजान वायरस से बीमार होने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों को कुचल डाला। खराब लाइट के चलते जब दिन का खेल खत्म हुआ तो पाकिस्तान ने 75 ओवरों में 6.75 रन रेट से 4 विकेट पर 506 रन बनाए थे। यह किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर है। आज से पहले कोई भी टीम 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 दिसंबर 1910 को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 494 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे की तरह टेस्ट की बैटिंग
मैच में जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए। उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन और फिर हैरी ब्रूक्स ने 81 गेदों में 14 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 101 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स 15 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज दूसरे दिन का खेल शुरू करेंगे। अगर खराब लाइट की वजह से स्टंप्स नहीं होता तो 15 ओवर का खेल और होता और संभव है कि इंग्लैंड पहले ही दिन 600 रन का आंकड़ा भी पार कर सकती थी।

जैक क्राउली और बेन डकेट ने किया तूफान का आगाज
सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने शतकीय पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के पांच से छह खिलाड़ी वायरल संक्रमण के शिकार हो गए थे और मैच की शुरुआत को एक दिन आगे बढ़ने की बात चल रही थी लेकिन गुरुवार को मैच के समय से दो घंटे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि उसके 11 खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार है।

पाकिस्तानी गेंदबाज हुए धुआं-धुआं
क्राउली हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो वायरल बीमारी से संक्रमित नहीं हुए थे। जब वह 99 रन पर थे तब नसीम शाह की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन उनके ‘रिव्यू’ की मांग के बाद यह फैसला पलट गया। उन्होंने 111 गेंद की पारी में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए। छह साल में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए डकेट ने अपनी वापसी का जश्न 110 गेंद की पारी में 15 चौके की मदद से 107 रन बनाकर मनाया। टेस्ट में यह उनका पहला शतक है।

पाकिस्तान ने हालांकि दूसरे सत्र में तीन विकेट लेकर वापसी की, लेकिन क्राउली और डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में कोच ब्रैंडन मैकुलम के आक्रामक रवैये को जारी रखते हुए कम गेंदों में 233 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर जाहिद महमूद (160 रन पर दो विकेट) और हारिस रऊफ (78 रन पर एक विकेट) ने लगातार गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया। पूर्व कप्तान जो रूट 23 रन बनाकर जाहिद की गेंद पर पगबाधा हुए। इंग्लैंड की टीम को वायरल संक्रमण के कारण अंतिम एकादश में बदलाव करना पड़ा। विकेटकीपर बेन फॉक्स की जगह विल जैक्स को टीम में शामिल किया गया। जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन इस मैच में पदार्पण कर रहे हैं।

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this