खुद से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से क्यों की टीना डाबी ने शादी ? महिला IAS ने खोला राज

जयपुर

अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीने वाली आईएएस टीना डाबी कई लड़कियों की रोल मॉडल है। सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा रहती है। वहीं कई लोग यह जानने में जुटे रहते हैं कि आखिर टीना डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी क्यों की ? इसे लेकर टीना डाबी ने खुलकर मीडिया से बात की है। टीना डाबी ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में उनकी प्रदीप से मुलाकात हुई। टीना ने बताया कि प्रदीप और मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे। उन्होंने आगे बताया कि पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना। ये सब एक साल तक चला। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया।

बताया 13 साल बड़े प्रदीप से क्यों की शादी
टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं। टीना ने यह भी कहा कि पहले प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया था। वहीं खुद से 13 साल बड़े प्रदीप से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते हैं, आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने इसी साल अप्रेल में शादी की है। टीना अभी जैसलमेर कलेक्टर के तौर पर राजस्थान में अपनी सेवा दे रही हैं। वहीं उनके प्रदीप गवांडे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

अपने मंगेतर प्रदीप के विषय में बात करते हुए टीना डाबी ने बताया कि प्रदीप गवांडे लातूर जिले से हैं । वे वहां से IAS करने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं। उनका परिवार अब पुणे में रहता है। उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया है। साथ ही दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की और फिर IAS बने है। टीना डाबी ने बताया कि वो भी मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं। मेरी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं।

About bheldn

Check Also

प्रेम जाल में नाबालिग को फंसाकर रेप, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल

पटना , बिहार के पटना में एक युवक ने नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल …