‘तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं’, नर्स ने डिलीवरी के नाम पर ली घूस

रतलाम,

रतलाम जिले के आदिवासी अंचल बेदड़ा के उप-स्वास्थ्य केंद्र की एक नर्स के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रसव के एवज में गर्भवती महिला के परिजनों से घूस मांगते हुए नर्स कहती नजर आ रही है, ‘तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं…’ और फिर रुपए ले लेती है. वीडियो सामने आने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नर्स को पद से हटा दिया है.

शुक्रवार को सैलाना के करीब बेड़दा में एक आदिवासी महिला लक्ष्मी पति राजू कटारा निवासी जांबुड़िया का प्रसव हुआ. एक वायरल वीडियो के अनुसार, इसके लिए एएनएम (नर्स) नीतू खोड़े ने एक हजार रुपए ले लिए. राजू ने एक हजार रुपए देते हुए वीडियो बना लिया. जब राजू ने रुपए कितने देने सवाल किया, तो एएनएम नीतू ने डपटकर कहा, ”तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं? इसके बाद 1000 रुपए ले लिए.

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस मामले में कहा कि एएनएम की प्राइवेट तौर पर भर्ती की गई थी. हमने उसको तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है और अन्य व्यक्ति की सेवाएं शुरू करवा दी गई हैं.

बता दें कि बेड़दा में एक माह पहले ही एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था, जो गर्भवती के घरवालों से प्रसव के नाम पर रुपए ले रहा था. यह मामला उजागर होते ही स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए रुपए लेने वाले कर्मचारी को हटा दिया था. अब एक माह के भीतर इसी स्वास्थ्य केंद्र से रुपए लेने का ये दूसरा मामला सामने आया है. इस मामले में भी एएनएम को पद से हटा दिया गया है.

About bheldn

Check Also

क्या वाकई सोनिया ने त्यागा था प्रधानमंत्री का पद? जन्मदिन पर पढ़ लीजिए 2004 का वो किस्सा

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है। देशभर के …