इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया में 94वें रैकिंग मिली है। पाकिस्तान के बाद इराक 95वें नंबर पर, सीरिया 96वें नंबर पर और अफगानिस्तान 97वें नंबर पर है। संयुक्त अरब अमीरात लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और उसका पासपोर्ट सबसे ताकतवर है। यहां तक कि यमन, नॉर्थ कोरिया और ईरान भी पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है। आरटॉन पासपोर्ट इंडेक्स 2022 की तरफ से जारी लिस्ट से साफ है कि पाकिस्तान की स्थिति लीबिया से भी बदतर है। वहीं, भारत को इस बार 87वीं रैंक मिली है। पाकिस्तान के नागरिक लगातार सरकार पर पासपोर्ट की रैंकिंग को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इस ताजा रैंकिंग से शहबाज सरकार को झटका लगा है।
भारत को पासपोर्ट रैकिंग में 87वां स्थान मिला है। पासपोर्ट रैकिंग में यमन 93वें, बांग्लादेश 92वें , उत्तर कोरिया, लीबिया, और फिलीस्तीन 91वें नंबर पर और ईरान 90वें नंबर पर है। यानी इन देशों के पासपोर्ट भी पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर हैं। हालांकि यूएई का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर घोषित किया गया है। अब उसके नागरिक बिना वीजा के 180 देशों में सफर कर सकते हैं। नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के नागरिकों को 173 देशों में जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। रूस पर अभी यात्रा प्रतिबंध लगे हैं और उसे 35वीं रैकिंग हासिल हुई है। जो रैकिंग पाकिस्तान को हासिल हुई है उसके बाद उसके नागरिक सिर्फ 44 देशों में ही सफर कर सकते हैं।
जापान नंबर वन
अमेरिका, पोलैंड, आयरलैंड, डेनमार्क, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और नॉर्वे के यात्री 172 देशों की यात्रा करने के लिए आजाद हैं। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ही तरह अरटॉन पासपोर्ट इंडेक्स में भी जापान ने टॉप किया है। अरटॉन ने अपनी रीयल टाइम के आधार पर रैकिंग तय की हैं। नई वीजा नियम और बदलावों को लागू करने के बाद नियम तय किए गए हैं। इस नई रैकिंग में यह भी स्पष्ट है कि कैसे कोविड-19 की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों का असर यात्रा पर पड़ा है। यूएई की रैकिंग इस साल सुधरी है और पिछले कुछ वर्षों के बाद उसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है।
कैसे तय होती है रैकिंग
यह रैकिंग किसी भी देश को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन की तरफ से मिले आंकड़ों के आधार पर तय होती है। यह एसोसिएशन दुनिया भर से मिली यात्रा जानकारी के आधार पर आंकड़े जुटाती है। साल 2020 में दुनिया में जिन पासपोर्ट्स को सबसे ताकतवर करार दिया गया था, उनके नागरिकों को 112 देशों में फ्री एंट्री मिली थी। बेल्जियम, फिनलैंड, ऑस्ट्रिया, लक्जमबर्ग, स्पेन, आयरलैंड और यूके के अलावा स्विट्जरलैंड ने रैकिंग में टॉप किया था।