देश भर में 4 हजार 33 विधायक… पहले नंबर पर BJP, जानें किस पार्टी के कितने MLA?

नई दिल्ली,

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गुजरात में जहां बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब रही है. वहीं, हिमाचल में पांच साल बाद कांग्रेस फिर लौट आई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने भी पांच सीटें जीत ली हैं. इसी के साथ आम आदमी पार्टी भी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. ऐसा दावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है.

गुजरात और हिमाचल के नतीजे सामने आने के बाद देश में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या जहां बढ़ गई है तो वहीं कांग्रेस की घट गई है. हालांकि, देश में सबसे ज्यादा विधायकों के मामले में कांग्रेस अब भी दूसरे नंबर की पार्टी है.

आंकड़ों के मुताबिक, 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों- दिल्ली और पुडुचेरी को मिलाकर देशभर में 4 हजार 33 विधायक हैं. सबसे ज्यादा विधायक बीजेपी के हैं. बीजेपी के 1,370 विधायक हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है जिसके पास 771 विधायक हैं. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस है जिसके विधायकों की संख्या 215 है, जबकि चौथे नंबर पर 161 विधायकों के साथ आम आदमी पार्टी है.

बीजेपी-कांग्रेस के पास कहां सबसे ज्यादा विधायक?
देश के 11 राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री है. इनके अलावा महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और पुडुचेरी में बीजेपी सरकार में सहयोगी है. कुल मिलाकर 16 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है.

चुनाव आयोग से जुटाए गए आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी के 1,370 विधायकों में आधे से ज्यादा सिर्फ पांच राज्यों में हैं. सबसे ज्यादा 255 विधायक उत्तर प्रदेश में हैं. उसके बाद 156 विधायक गुजरात में हैं. फिर मध्य प्रदेश में 109, महाराष्ट्र में 105 और कर्नाटक में 104 विधायक हैं. ये आंकड़ें चुनाव नतीजों के हैं. बाद में कई सारे विधायक टूटकर बीजेपी में आ गए. उनकी संख्या इसमें शामिल नहीं है. वहीं, कांग्रेस की सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल में है. राजस्थान में कांग्रेस के 100 विधायक हैं. मध्य प्रदेश में 96 विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में 68 विधायक हैं. वहीं, हिमाचल में इस बार कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की हैं.

लोकसभा-राज्यसभा में क्या है बीजेपी-कांग्रेस की स्थिति?
लोकसभा में इस समय सांसदों की संख्या 542 है. एक सीट अभी खाली है. इन 542 में से 303 सांसद बीजेपी के हैं. जबकि, कांग्रेस के पास 53 सांसद हैं.इसी तरह राज्यसभा में इस समय 239 सदस्य हैं. 6 सीटें खाली हैं. इनमें से 92 सदस्य बीजेपी के हैं. वहीं, कांग्रेस के 31 सांसद हैं.

About bheldn

Check Also

जेल से रिहा होने के बाद बजरंग बली के दर पर पहुंचे केजरीवाल, हनुमान मंदिर में की पूजा

नई दिल्ली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहाई के बाद भगवान के दर …