अहमदाबाद
गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के कुछ ही दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के दल बदलने की खबरें आने लगी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जूनागढ़ जिले के विसवादार विधानसभा क्षेत्र से आप के टिकट पर चुनाव जीते भूपत भायाणी भाजपा के संपर्क में हैं और उन्होंने BJP को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, भूपत भायाणी ने कहा है कि वह अभी इस अबरे में सोचेंगे।
संवाददाताओं से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि वह भाजपा में जा सकते हैं। भूपत भायाणी ने कहा, “मैं पहले लोगों से सलाह लूंगा।” गुजरात विधानसभा में अपनी शुरुआत करते हुए AAP ने इस बार पांच सीटें जीतीं। भूपत भायाणी ने जूनागढ़ जिले की विसवादार विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने तीन बार जीत दर्ज की थी।
इससे पहले यह सूचना थी कि भूपत भायाणी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लेंगे, लेकिन अचानक उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया और पार्टी को बाहर से ही समर्थन देने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उन्होंने कहा है कि वो यह फैसला जनता से पूछने के बाद ही लेंगे।