चीनी राष्‍ट्रपति ने दोस्‍त ईरान को दिया ‘धोखा’, सऊदी अरब संग मिलकर बताया ‘आतंकी समर्थक’, तनाव

तेहरान

अमेरिका को घेरने और ‘काला सोना’ हासिल करने के लिए सऊदी अरब की बहुचर्चित यात्रा पर गए चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के लिए दो नावों की सवारी बहुत महंगी पड़ी है। यूएई और चीन के बीच जारी बयान में विवादित द्वीपों का जिक्र होने पर जहां ईरान भड़का हुआ है, वहीं अब उसे ड्रैगन के ‘धोखे’ का डर सता रहा है। चीन के राष्‍ट्रपति ने ईरान के धुर विरोधी सऊदी अरब को खुश करने की कोशिश की और अरबों डॉलर की डील की है। इससे अब ईरान को डर सता रहा है कि चीन खुद को ‘तटस्‍थ’ दिखाने के लिए सऊदी अरब के साथ भी रिश्‍ते मजबूत कर रहा है।

दरअसल, अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहा ईरान तेल के सबसे बड़े खरीदार चीन को अपने एक सहयोगी के रूप में देखता है। ईरान ने चीन के साथ कई अरब डॉलर की महाडील पिछले दिनों की थी। ईरान और चीन ने रक्षा समझौते भी किए हैं। चीन की तमाम कंपनियां ईरान में अरबों डॉलर का प्रॉजेक्‍ट चला रही हैं। जिनपिंग की यात्रा के दौरान चीन की ओर से जारी संयुक्‍त बयान ने ईरान के नीति निर्माताओं को आश्‍चर्य में डाल दिया है। उन्‍हें यह समझ नहीं आ रहा है कि क्‍या चीन की नीतियों में कोई बदलाव आया है।

‘ईरान मिसाइलों और ड्रोन का प्रसार करने वाला’
शुक्रवार को चीनी राष्‍ट्रपति और खाड़ी देशों के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद जारी इस संयुक्‍त बयान में ईरान को आतंकी गुटों का समर्थक करार दिया गया था। यही नहीं इस बयान में ईरान को किलर मिसाइलों और हमलावर ड्रोन का प्रसार करने वाला देश बताया गया था। इसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम की चुनौती और अस्थिर करने वाली क्षेत्रीय गतिविधियों के महत्‍व पर जोर दिया गया है। ‘अस्थिर करने वाली गतिविधियां’ शब्‍द के शामिल किए जाने पर ईरान के अधिकारी बहुत हैरान हैं।

शी जिनपिंग की यह सऊदी यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका के साथ दोनों ही देशों का तनाव बढ़ा हुआ है। चीनी राष्‍ट्रपति को लगा कि खाड़ी में अमेरिका के सबसे बड़े सहयोगी और तेल से मालामाल सऊदी अरब को अपने पाले में लाने का यह स्‍वर्णिम मौका है। चीन ने सऊदी अरब के जरिए पूरे खाड़ी इलाके में अपनी पकड़ को मजबूत करने कोशिश की। इसके जरिए चीन अमेरिका को खाड़ी देशों में ही उलझाए रखना चाहता है ताकि वह अपने हथियारों को हिंद प्रशांत क्षेत्र में तैनात नहीं कर पाए।

सऊदी विदेश मंत्री ने ईरान को दी है खुली चेतावनी
ईरानी नीति निर्माताओं को यह डर है कि उन्‍हें अब इस बदलाव की कीमत चुकानी होगी। शी जिनपिंग ने चीन-जीसीसी के ऐसे संयुक्‍त बयान को अपना समर्थन दिया है जिसमें ईरान को खुलेआम निशाना बनाया गया है। यह ईरान को चीन के झटके का पुख्‍ता सबूत है जिससे तेहरान हिला हुआ है। इससे पहले सऊदी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान परमाणु बम हासिल करता है तो खाड़ी देश भी अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने को बाध्‍य होंगे।

About bheldn

Check Also

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: नवंबर से जनवरी तक जानें किस तारीख में क्या होगा, कब मिलेगा नया प्रेसिडेंट

वॉशिंगटन अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे …