20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपीएम मोदी पर बिलावल के बेशर्म बयान के बाद अब पाकिस्‍तान ने...

पीएम मोदी पर बिलावल के बेशर्म बयान के बाद अब पाकिस्‍तान ने अलापा ‘भगवा आतंकवाद’ का राग

Published on

इस्‍लामाबाद

पाकिस्‍तान ऐसा लगता है कि आतंकवाद से जुड़ी कड़वी सच्‍चाई को स्‍वीकार करना ही नहीं चाहता है। देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने आतंकवाद पर अपने देश का बचाव करते हुए एक बेशर्म बयान दे डाला। इस बयान की निंदा के बाद भी पाकिस्‍तान को अकल नहीं आई और अब उसने भगवा आतंकवाद का जिक्र शुरू कर दिया है। बिलावल ने अल कायदा के सरगना और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी ओसामा बिन लादेन की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर डाली थी। इसके बाद विरोध पर उसकी तरफ से कहा गया है कि कोई भी शब्‍द या आलोचन भारत में भगवा आतंकवाद के अपराधों को छिपा नहीं सकता है।

विदेश मंत्रालय का बयान
पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को आए बिलावल भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया दी गई है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमतजा जेहरा बलोच ने दावा किया कि अपने बयान में भारत सरकार ने 2002 के गुजरात नरसंहार की वास्तविकताओं को छिपाने के लिए छल और कपट की कोशिश की है। बड़े पैमाने पर लोगों की हत्‍या हुई, लिचिंग हुई, बलात्‍कार हुए और लूटपाट हुई और यह काफी शर्मनाक कहानी है। जो बात गौर करने वाली है वह यह है कि गुजरात नरसंहार के मास्‍टरमाइंड सजा से बच गए और अब भारत में बड़े पदों पर विराजमान हैं। अपने बयान में पाकिस्‍तान के विदेश विभाग ने दावा किया है कि हिंदुत्‍व, सत्‍ताधारी पार्टी की विचारधारा है और अब इस विचारधारा ने नफरत, बंटवारे और सजा न मिलने का माहौल बना दिया है।

समझौता एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट का जिक्र
विदेश विभाग ने इसी दौरान दिल्‍ली-लाहौर तक चलने वाली समझौता एक्‍सप्रेस में ब्‍लास्‍ट का भी जिक्र किया जिसमें 40 पाकिस्‍तानी नागरिकों की मौत हो गई थी। विदेश विभाग का दावा है कि भारत की सीमा में हुए उस हमले के पीछे आरएसएस-बीजेपी का हाथ था जिसमें हत्‍यारे सजा से बच गए थे। पाकिस्‍तान के विदेश विभाग ने संयुक्‍त राष्‍ट्र को एक डॉजियर भी सौंपा है जिसमें उसने साल 2021 में लाहौर के पड़ोस में हुए आतंकी हमले में भारत का हाथ होने की बात कही है। विदेश विभाग की मानें तो भारत लगातार पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने की कोशिशें करता आ रहा है लेकिन वह इसमें कभी सफल नहीं होगा।

क्‍या थे बिलावल के शब्‍द
बिलावल भुट्टो ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्‍दों का प्रयोग किया था। बिलावल ने सारी सीमाओं को लांघते हुए पीएम मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर डाली थी। भुट्टो का यह विवादित बयान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला करने के बाद आया था।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...