भारत जोड़ो यात्रा में ‘हिंदू कहां हैं?’, कांग्रेस ने कैसे दिया तस्वीरों से जवाब, देखिए

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय राजस्थान में चल रही है। जिसमें लगातार नए-नए चेहरे शामिल हो रहे हैं। उनकी तस्वीरें भी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की जा रही हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर को लेकर यूजर्स ने सवाल उठाए थे। ये तस्वीर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर करते हुए भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा था। इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए सवाल पूछा था कि सभी धर्मों के लोग दिख रहे हैं, हिंदू कहां है? इसी सवाल का अब कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ तस्वीरें शेयर करके दिया गया। आखिर क्या है इस तस्वीर में और कांग्रेस ने क्या जवाब दिया बताते हैं आगे।

कांग्रेस ने शेयर की तीन तस्वीरें और लिखा- ‘हम भारत के लोग’
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को तीन तस्वीरें एक साथ ट्वीट की गईं। इस ट्वीट में भगवा ड्रेस और माथे पर टीका लगाए हिंदू, पगड़ी पहने सिख और सिर पर टोपी लगाए मुस्लिम युवक नजर आ रहे। तीनों तस्वीरों को शेयर करते हुए बस यही लिखा गया है- ‘हम भारत के लोग #BharatJodoYatra’

विवेक अग्निहोत्री ने पर उठाए थे सवाल
कांग्रेस पार्टी ने इन तस्वीरों के जरिए उस सवाल का जवाब देने की कोशिश की, जिसमें पूछा गया था कि यात्रा में हिंदू कहां हैं? पूरा विवाद तब उठा था जब 10 दिसंबर को फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्वीर शेयर की थी और कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा। उस समय यूजर्स ने उस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए पूछा था कि ‘मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हैं… हिंदू कहां?’

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर यूजर्स ने पूछा था- हिंदू कहां हैं?
विवेक अग्निहोत्री ने 10 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा की जो तस्‍वीर शेयर की थी, उसे लोगों ने तेजी से रिट्वीट किया था। बड़ी संख्‍या में इस पर प्रतिक्रियाएं भी आईं थी। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विवेक अग्निहोत्री ने तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा था- ‘कैसे नकली, दिखावटी, सतही धर्मनिरपेक्षता ने भारत के सांप्रदायिक ताने-बाने को नष्ट कर दिया। इस एक इनोसेंट पिक्चर में।’ विवेक अग्निहोत्री वहीं है जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाई है।

इन आठ राज्यों से गुजर चुकी है राहुल गांधी की यात्रा
कन्याकुमारी में सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों से गुजर चुकी है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। शुक्रवार को यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजरते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी।

फिल्म, राजनीति समेत हर वर्ग से यात्रा में दिखी लोगों की भागीदारी
भारत जोड़ो यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर शामिल हो चुकी हैं। वहीं रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टीवी हस्तियों भी नजर आईं। इनके अलावा समाज के कई वर्गों के लोगों की भागीदारी यात्रा में देखी गई है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी की सुप्रिया सुले भी यात्रा में शामिल हुईं। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई दिग्गज अलग-अलग मौकों पर इस पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं।

About bheldn

Check Also

मैं झुक तो जाऊं, मगर मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा… पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया

हरदोई: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से …