16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालशाहरुख-दीपिका को तो दुनिया जानती है, आप क्या हैं? बयान पर घिर...

शाहरुख-दीपिका को तो दुनिया जानती है, आप क्या हैं? बयान पर घिर गए नरोत्तम मिश्रा

Published on

भोपाल

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बॉलिवुड की फिल्मों पर सेंसर बोर्ड से ज्यादा निगाह रखते हैं। दीपिका पादुकोण की भगवा ड्रेस के कारण फिल्म विवादों में है। नरोत्तम मिश्रा ने कह दिया है कि अगर सीन में बदलाव नहीं किए गए तो एमपी में रिलीज विचारणीय होगा। इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण की तुलना टुकड़े-टुकड़े गैंग से की है। दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनवारण किया है। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा को लोग ट्विटर पर ट्रोल करने लगे हैं। साथ ही लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दुनिया में भारत को रिप्रजेंट करती हैं और नरोत्तम मिश्रा…?

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा लगातार बॉलिवुड के कलाकारों का विरोध करते दिखते हैं। खासकर उन कलाकारों का जिनके विचार इनकी पार्टी से मेल नहीं खाते हैं। इसकी लिस्ट लंबी है। आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक के ऊपर नरोत्तम मिश्रा बरसते रहे हैं। दीपिका पादुकोण से पहले कई फिल्मी कलाकारों ने भगवा कपड़े में आपत्तिजनक सीन दिए हैं। उनमें से कुछ की विचारधारा इनकी पार्टी से मेल खाते हैं लेकिन उन पर सवाल नहीं उठे। नरोत्तम मिश्रा जब दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर सवाल उठाए तो सोशल मीडिया पर कई सवाल तैर रहे हैं, जिसका जवाब उनसे मांगा जा रहा है।

रणनीति के तहत कर रहे ऐसा?
एमपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है। सरकार धर्म नीति और कट्टर हिंदुत्व के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कट्टर हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं। बॉलिवुड पर कमेंट कर वह हमेशा चर्चा में रहते हैं। पठान का विरोध कर वह पूरे देश में सुर्खियों में बने हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या यह उनकी रणनीति का हिस्सा है। ऐसा इसलिए कि इन विरोधों के बीच ‘हिंदू धर्म’ का कथित अपमान शब्द जुड़ा होता है।

‘सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बन जाएं’
नरोत्तम मिश्रा बॉलिवुड पर जितनी पैनी निगाह रखते हैं, इसे लेकर कुछ लोग उन्हें यह सलाह देने लगे हैं कि वह सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष क्यों नहीं बन जाते हैं। आरजेडी सांसद मनोज झा ने एक दिन पहले इंदौर में कहा है कि नरोत्तम मिश्रा को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त कर दें। इसके साथ ही एमपी के कांग्रेस के नेताओं ने भी सवाल उठाया है।

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की
वहीं, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान इन विवादों से बेफिक्र हैं। दीपिका पादुकोण इन दिनों कतर में हैं। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने वाली वह पहली भारतीय महिला है। तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर नरोत्तम मिश्रा आ गए हैं।

भारत को दुनिया में करतीं प्रजेंट
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ग्लोबल स्टर हैं। दुनिया भर में कला के क्षेत्र में भारत को प्रजेंट करते हैं। फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च कर दीपिका ने भारत का मान बढ़ाया है। साथ ही दीपिका जब अपने हाथ में ट्रॉफी थामी थीं तो उनके नाम के साथ-साथ एक भारतीय होने की पहचान भी थी।

नरोत्तम मिश्रा…?
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च होने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं। सुबह से वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं। साथ ही ताने भी मार रहे हैं कि आप यहां तक नहीं पहुंच सकते हैं। नरोत्तम मिश्रा अभी एमपी के गृह मंत्री हैं।

क्या चर्चा में बने रहने के लिए करते हैं ऐसा
हालांकि, आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि क्या नरोत्तम मिश्रा सुर्खियों में बने रहने के लिए बॉलिवुड पर बरसते हैं। एमपी के गृह मंत्री जब इस मुद्दे पर बयान देते हैं कि तो तुरंत खबरों में आ जाते हैं। साथ ही इससे उनका कट्टर हिंदुत्व वाला मकसद भी पूरा हो जाता है।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...